Advertisement

उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की मांग की, बोले- SC का फैसला शिवसेना ही नहीं लोकतंत्र का भविष्य तय करेगा

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य में मध्यावधि चुनाव की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट का 11 जुलाई को आने वाला फैसला शिवसेना ही नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र का भविष्य भी तय करेगा.

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
विद्या
  • मुंबई,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • उद्धव ठाकरे बोले- कुछ लोगों के जाने से पार्टी खत्म नहीं होती
  • उद्धव ठाकरे ने कहा, राज्य में कराए जाएं चुनाव, ताकि फैसला हो सके

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्य में मध्यावधि चुनाव की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट का 11 जुलाई को आने वाला फैसला शिवसेना ही नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र का भविष्य भी तय करेगा. 

दरअसल, शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई है. इसमें राज्यपाल द्वारा शिंदे को सरकार बनाने का आमंत्रण देने के फैसले को चुनौती दी गई है. इसमें स्पीकर के निर्वाचन और विश्वासमत की प्रक्रिया को भी गलत बताया गया है. सुप्रीम कोर्ट 11 जुलाई को इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. 

Advertisement

इसी बीच उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने चाहिए. उन्होंने कहा, आज राज्य में चुनाव हो जाने दीजिए, देखते हैं कि जनता क्या सोचती है कि कौन गलत है या कौन सही? हालांकि, इस दौरान उद्धव ठाकरे ने सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया. 

हमारे प्रतीक को कोई नहीं छीन सकता

पूर्व सीएम ने कहा, शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण को लेकर भी विवाद है. मैं हर शिवसैनिक से कहना चाहता हूं कि इसे कोई नहीं ले सकता. कहा जा रहा है कि हमारा निशान चला गया. ऐसा नहीं है. कोई भी हमसे हमारा प्रतीक नहीं ले सकता. 

शिवसेना प्रमुख उद्धव ने कहा, खबरें आ रही हैं कि शिवसैनिक शिवसेना छोड़ रहे हैं. लेकिन पार्टी छोड़ने वाले ये लोग शिवसैनिक नहीं हैं. शिवसैनिक हमारे साथ हैं. हमने सामान्य लोगों को बढ़ावा दिया और उन्हें बड़ा बनाया. लेकिन अब जो बड़े बन गए, उन्होंने पार्टी को छोड़ दिया. किन जिन लोगों ने इन लोगों को बड़ा बनने के लिए सहारा दिया, उन्होंने शिवसेना को नहीं छोड़ा, वे हमारे साथ भी हैं. 

Advertisement

'लोग जाते रहे हैं, लेकिन पार्टी खत्म नहीं होती'

उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को लेकर कहा, लोग पहले भी जाते रहे हैं. भले ही 1 व्यक्ति बचे या 50 लोग बचें पार्टी बनी रहेगी. पार्टी सिर्फ इन प्रतिनिधियों से नहीं बनती. पार्टी के कार्यकर्ता हमारे साथ हैं. हम फिर मजबूती से उभरेंगे. 

उन्होंने कहा, हम उन विधायकों को धन्यवाद कहना चाहते हैं, जो हमारे साथ हैं. उन्हें धमकियां मिलीं, इसके बाद भी वे हमारे साथ हैं. मुझे न्यायव्यवस्था में विश्वास है. हम 11 जुलाई की सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं. कोर्ट में जो भी होगा, पूरा देश लोकतंत्र के भविष्य को देखेगा. मुझे चिंता नहीं है. न्याय होगा. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement