Advertisement

बाल ठाकरे की जयंती पर इस राजनीतिक दल से गठबंधन करने जा रहे उद्धव ठाकरे, क्या होगा फायदा?

सोमवार को बाल ठाकरे की जयंती है. इस मौके पर उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर मुंबई में दोपहर 12.30 बजे एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और दोनों ही नेता शिवसेना (यूबीटी) और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के गठबंधन की घोषणा करेंगे.

शिवसेना (यूबीटी) और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के बीच गठबंधन कल शिवसेना (यूबीटी) और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के बीच गठबंधन कल
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

बाल ठाकरे की जयंती पर उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर मुंबई में दोपहर 12.30 बजे एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान दोनों ही नेता शिवसेना (यूबीटी) और वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के गठबंधन की घोषणा करेंगे. बता दें कि कल यानी 23 जनवरी को बाल ठाकरे की 97वीं जयंती है. 

राज्य में आगामी स्थानीय और नागरिक निकाय चुनावों के लिए गठबंधन का गठन किया है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दादर के अंबेडकर भवन में होगी.

Advertisement

अपनी-अपनी विचारधाराओं को आगे बढ़ा रहे दोनों नेता

वैचारिक मतभेदों के बावजूद, दोनों नेता उद्धव और प्रकाश अंबेडकर शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे और डॉ. भीमराव अंबेडकर की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले हाल ही में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 'पीपुल्स रिपब्लिकन पार्टी' के अध्यक्ष जोगेंद्र कवाडे के साथ अपनी पार्टी 'बालासाहेबंची शिवसेना' के गठबंधन की घोषणा की. कवाडे महाराष्ट्र के अंबेडकरवादी आंदोलन के उल्लेखनीय कार्यकर्ताओं में से एक हैं.

दलित नेताओं के साथ सीएम शिंदे की बैठकें

बता दें कि उद्धव और अंबेडकर के इस गठबंधन का मुकाबला करने के लिए सीएम शिंदे ने राज्य के कई दलित नेताओं के साथ बैठकें भी कीं. यहां तक ​​कि डॉ. अंबेडकर की अंतरराष्ट्रीय प्रतिमा और शैक्षिक केंद्र के चल रहे काम पर चर्चा करने के लिए प्रकाश अंबेडकर ने सीएम शिंदे के साथ कुछ बैठकें भी कीं.

Advertisement

विधान भवन के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे उद्धव ठाकरे

इसके अलावा महाराष्ट्र के विधान भवन में 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे की जयंती के दिन उनके तैल चित्र का अनावरण किया जाएगा. माना जा रहा है कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. उद्धव गुट ने इस कार्यक्रम को राजनीतिक करार दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी आगामी बीएमसी चुनाव बालासाहेब की विरासत पर लड़ना चाहती है. यहां स्थानीय मु्द्दों पर मोदी का जादू नहीं चलेगा. चित्र का अनावरण सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement