Advertisement

'शिंदे खेमे के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता पर हो फैसला', उद्धव गुट की सुप्रीम कोर्ट से गुहार

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को ही असली शिवसेना माना है. साथ ही पार्टी का नाम और निशान सौंपा दिया है. इसके बाद उद्धव गुट लगातार शिंदे गुट पर निशाना साध रहा है. साथ ही उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके खेमे के विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता की कार्यवाही पर फैसला सुनाने का आग्रह किया है.

उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो) उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

उद्धव गुट ने सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके खेमे के विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता की कार्यवाही पर फैसला सुनाने का आग्रह किया है. साथ ही कहा कि संविधान की लोकतांत्रिक भावना को बनाए रखने का यही एकमात्र तरीका है.

उद्धव गुट ने महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से साल 2022 में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने के फैसले पर भी सवाल उठाया. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच जजों की बेंच के समक्ष ठाकरे गुट की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कहा कि तत्कालीन राज्यपाल ने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से परे जाकर काम किया है.

Advertisement

सिब्बल ने कहा कि हर कोई जानता है कि जब राज्यपाल ने एक व्यक्ति को सुबह-सुबह मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई और बाद में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का जिक्र किया, जिन्हें साल 2019 में शपथ लेने के 80 घंटे के भीतर पद से इस्तीफा देना पड़ा था. 

सिब्बल ने कहा कि तत्कालीन राज्यपाल किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री के रूप में कैसे शपथ दिला सकते है, वो भी ये जाने बिना कि वह सदन में बहुमत हासिल कर सकता है या नहीं? क्या तत्कालीन राज्यपाल ऐसे व्यक्ति को शपथ दिला सकते हैं, जिसके खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही लंबित है. उन्होंने कहा कि तत्कालीन राज्यपाल ने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से परे कार्य किया है. साथ ही कहा कि दुर्भाग्य से तत्कालीन राज्यपाल ने देश की राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लिया है.

Advertisement

सिब्बल ने अदालत से अनुरोध किया कि वह महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष को सात दिनों के भीतर बागी विधायकों के खिलाफ लंबित अयोग्यता की कार्यवाही पर फैसला करने का निर्देश दें.

30 जून 2022 को तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे को बागी शिवसेना विधायकों और भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया था.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement