Advertisement

'पाकिस्तान से पूछा जाएगा तो वो भी बता देगा शिवसेना किसकी है...', जलगांव में CM शिंदे पर बरसे उद्धव ठाकरे

जलगांव में उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार मतलब संकट. इनकी सरकार बनते ही बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई. बाल ठाकरे का नाम इस्तेमाल करने पर उद्धव ने शिंदे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो बाप बदलते हैं और चुराते हैं. भाजपा मेरे लिए चुनौती नहीं है. भाजपा से होने वाला नुकसान हमारे लिए चुनौती है.

उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर साधा निशाना उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर साधा निशाना
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:21 AM IST

महाराष्ट्र में शिवसेना पर भले ही एकनाथ शिंदे का अधिकार हो गया है, लेकिन उद्धव ठाकरे इसको लेकर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने एक बार फिर उद्धव ठाकर और बीजेपी पर निशाना साधा है. जलगांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुए उद्धव ठाकरे ने सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि जलगांव में जो माहौल है, उससे यह पता चल गया शिवसेना असली किसकी है.

Advertisement

उद्धव ने कहा कि अगर पाकिस्तान से भी पूछा जाएगा, वो भी बता देगा शिवसेना किसकी है. लेकिन हमारे इधर कई लोगों को मोतियाबिंद हो गया है. चुनाव आयोग को भी मोतियाबिंद हो गया है. शिवसेना किसकी है, यह चुनाव आयोग को समझ नहीं आता है. कुछ लोगों को लगा वही शिवसेना है. 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा कि 40 गद्दार (शिंदे गुट के विधायक) गए, उससे कुछ फर्क नहीं पड़ता है. जिन्हें चुनकर दिया, वो गद्दार हो गए. लेकिन उन्हें चुनने वाले मेरे साथ हैं. इन्हें जिस तरह घोड़े पर चढ़ाया, उसी तरह उतारने का समय आ गया है. सच बोलो तो पुलिस पीछे लगा दी जाती है. मैं पुलिस से कहना चाहूंगा तुम भी किसान के बेटे हो.

'शिंदे-फडणवीस सरकार मतलब संकट'

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार मतलब संकट. इनकी सरकार बनते ही बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई. बाल ठाकरे का नाम इस्तेमाल करने पर उद्धव ने शिंदे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो बाप बदलते हैं और चुराते हैं. भाजपा मेरे लिए चुनौती नहीं है. भाजपा से होने वाला नुकसान हमारे लिए चुनौती है.

Advertisement

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को लेकर कही ये बात

ठाकरे ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं. पुलवामा हमले को लेकर सत्यपाल मलिक ने सही कहा तो उनके पीछे सीबीआई लगा दी. राजनीतिक फायदे के लिए सैनिकों का इस्तेमाल किया गया. राहुल गंधी ने अडानी पर प्रश्न पूछा, उसका जवाब कौन देगा? प्रधानमंत्री का दोस्त दूसरे नंबर का अमीर कैसा हुआ? विपक्ष का नेता सवाल पूछता है तो जेल में डाल दिया जाता है. कितने लोगों को जेल में डालोगे. एक बार जेल भरो आंदोलन ही करते हैं.

'भाजपा वाले बताए उनका हिंदुत्व कैसा है?'

उन्होंने कहा कि महंगाई अभी भी कम नहीं हुई है. हमने हिंदुत्व कभी नही छोड़ा, न ही छोड़ेंगे. भाजपा वाले बताए उनका हिंदुत्व कैसा है. हिंदुत्व क्या है, बीजेपी को मालूम ही नहीं है. राज्य में महिलाओं पर केस किया जा रहा है. वैशाली शिंदे को मारा पीटा गया है, यही तुम्हारा हिंदुत्व है क्या? चुनाव कभी भी हो सकते हैं. भाजपा वाले जाहिर करे, शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे क्या. तुम चुराया हुआ धनुष्या-बाण लेकर आओ, मैं अपना नाम और मशाल लेकर आऊंगा. देखते है महाराष्ट्र किसे वोट करता है. अभी चुनाव करा लीजिए, हमारी तैयारी पूरी है.

15-20 दिन में गिर जाएगी शिंदे-फडणवीस सरकार: संजय राउत

Advertisement

बता दें कि इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने दावा किया था कि अगले 15-20 दिनों में शिंदे-फडणवीस सरकार गिर जाएगी. राउत ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार का डेथ वारंट जारी हो चुका है, सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है. मैंने पहले ही कहा था कि शिंदे सरकार फरवरी में गिर जाएगी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले में देरी के कारण इस सरकार की लाइफलाइन बढ़ गई. उन्होंने दावा किया कि यह सरकार अगले 15-20 दिनों में गिर जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement