Advertisement

PM मोदी से मिलने के बाद बोले उद्धव- मराठा आरक्षण पर हुई बात, GST कलेक्शन का मसला भी उठाया

कोरोना के संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज नई दिल्ली में हैं. उद्धव ठाकरे ने यहां प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार भी रहे. 

पीएम मोदी से मिले उद्धव ठाकरे पीएम मोदी से मिले उद्धव ठाकरे
हिमांशु मिश्रा/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • पीएम मोदी संग उद्धव ठाकरे की मुलाकात
  • कोरोना, मराठा आरक्षण समेत कई मसलों पर बात

कोरोना के संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज नई दिल्ली में हैं. उद्धव ठाकरे ने यहां प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनके साथ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे. उद्धव ठाकरे ने इस दौरान पीएम मोदी का सामने मराठा आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन को लेकर बात रखी. 

पीएम मोदी संग इन मसलों पर हुई चर्चा
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीएम मोदी ने हमारे हर मुद्दे को ध्यान से सुना है और गंभीरता से विचार करने की बात कही है.

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जानकारी दी कि पीएम मोदी के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, क्रॉप इंश्योरेंस, साइक्लोन और अन्य मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई है. 

उद्धव ठाकरे की ओर से मांग की गई है कि मराठी भाषा को केंद्र की ओर से स्टेटस दिया जाए, ऐसी मांग की गई है. तमाम विषयों को लेकर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र सौंपे हैं. 

मराठा आरक्षण के मसले पर राज्य सरकार के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि अब आरक्षण को लेकर राज्य से ज्यादा ताकत केंद्र के पास है, ऐसे में केंद्र सरकार को इस मामले में आगे बढ़कर कदम उठाना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सभी का पक्ष रखना चाहिए. 

प्रेस कॉन्फ्रेस में राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि आरक्षण का मसला सिर्फ महाराष्ट्र का नहीं है, बल्कि देशभर का है. वहीं, जीएसटी को लेकर कहा कि हमारा 24 हजार करोड़ रुपये का हिस्सा मिलना बाकी है, इसे जल्द से जल्द हमें दिया जाए. 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित रहा. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, मौतें महाराष्ट्र में ही हुई हैं. महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मसलों पर विवाद रहा है. फिर चाहे वो वैक्सीन पॉलिसी हो या फिर लॉकडाउन को लेकर नीति, कई मामलों में महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र का विरोध किया है. वहीं, राज्य में बीजेपी लगातार उद्धव सरकार को घेर रही है. शिवसेना भी हर रोज़ अपने मुखपत्र सामना में केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement