'अब ईसाई और बौद्ध समाज की जमीन पर BJP की नजर...', उद्धव ठाकरे ने बताया क्यों किया वक्फ कानून का विरोध

वक्फ कानून के मुद्दे पर ठाकरे ने कहा, 'जमीनों को हड़पने का काम किया जा रहा है. इन्हें समाज से कोई स्नेह, कोई प्यार नहीं है. इसलिए हमने वफ्फ कानून का विरोध किया. भाजपा को हिंदुओं से कोई लेना-देना नहीं है.' उन्होंने कहा, 'वे अब वक्फ के बाद ईसाई और बौद्ध समाज की जमीनों पर भी नजर गड़ाए हुए हैं.'

Advertisement
उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 06 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को अपने निवास मातोश्री पर मीडिया से बातचीत के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा के स्थापना दिवस को लेकर तंज कसते हुए कहा कि यह दिन 'तिथि के अनुसार मनाया जा रहा है या तारीख के अनुसार?'

उद्धव ने भाजपा को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'मेरी शुभकामनाएं सबको रहेंगी. भाजपा को भी है. लेकिन मेरी शुभकामना यह है कि वे भगवान राम के जैसे आचरण करें. राम का नाम लेने की भाजपा को कोई पात्रता नहीं है.'

Advertisement

बीजेपी पर लगाया जमीन हड़पने का आरोप

एमएनएस की मराठी भाषा को लेकर राजनीति पर भी उद्धव ने निशाना साधा और कहा कि 'चलो मराठी सीखते हैं' यह नया उपक्रम हमनें शुरू किया है. उन्होंने भाजपा पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए कहा, 'यह सिर्फ लैंड और व्यापार करने वाली पार्टी है, जिनका पूरा ध्यान अपने दोस्तों को लाभ पहुंचाने पर है. समाज के प्रति इनमें कोई प्रेम नहीं है.'

'भाजपा का हिंदुओं से कोई लेना-देना नहीं है'

वक्फ कानून के मुद्दे पर ठाकरे ने कहा, 'जमीनों को हड़पने का काम किया जा रहा है. इन्हें समाज से कोई स्नेह, कोई प्यार नहीं है. इसलिए हमने वफ्फ कानून का विरोध किया. भाजपा को हिंदुओं से कोई लेना-देना नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'वे अब वक्फ के बाद ईसाई और बौद्ध समाज की जमीनों पर भी नजर गड़ाए हुए हैं.' अंत में ठाकरे ने सवाल उठाया, 'फिर हमें हिंदुत्व के बारे में सिखाने वाले ये लोग कौन हैं? इनका छुपा एजेंडा क्या है?'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement