Advertisement

मराठा आरक्षण: शरद पवार के घर पर मिले उद्धव ठाकरे और संजय राउत

भुजबल द्वारा दिया गया बयान सीएम शिंदे खेमे के मंत्री शंभूराज देसाई को रास नहीं आया है. देसाई ने सरकार पर निशाना साधने के लिए भुजबल की आलोचना की है और डीसीएम अजीत पवार से भड़काऊ बयान देने के लिए उन्हें फटकार लगाने की मांग की है.

संजय राउत, उद्धव ठाकरे- फाइल फोटो संजय राउत, उद्धव ठाकरे- फाइल फोटो
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

उद्धव ठाकरे और संजय राउत ने शरद पवार से उनके आवास सिल्वर ओक पर मुलाकात की. सत्तारूढ़ गठबंधन दलों के मंत्रियों के बीच मराठा आरक्षण पर परस्पर विरोधी विचारों की पृष्ठभूमि में यह बैठक महत्वपूर्ण रही. एनसीपी (अजित पवार खेमा) के मंत्री छगन भुजबल ने राज्य भर के सभी मराठा समुदाय को कुनबी प्रमाण पत्र जारी करने पर सरकार के रुख का कड़ा विरोध किया है. 

Advertisement

भुजबल द्वारा दिया गया बयान सीएम शिंदे खेमे के मंत्री शंभूराज देसाई को रास नहीं आया है. देसाई ने सरकार पर निशाना साधने के लिए भुजबल की आलोचना की है और डीसीएम अजीत पवार से भड़काऊ बयान देने के लिए उन्हें फटकार लगाने की मांग की है.

हालांकि, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले छगन भुजबल के समर्थन में सामने आए और कहा है कि भुजबल केवल यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि सर्वदलीय बैठक में क्या चर्चा हुई थी. मराठा कोटा आवंटित करने के लिए ओबीसी आरक्षण में कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement