Advertisement

'NDA में सिर्फ ये 3 पार्टियां ही मजबूत...', उद्धव का बीजेपी पर तंज

उद्धव ठाकर ने कहा कि एनडीए में 38 पार्टियां हैं. लेकिन एनडीए में ED, CBI और IT ये 3 पार्टियां ही मजबूत हैं. लेकिन बाकी पार्टियां कहां हैं? कुछ पार्टियों के पास एक भी सांसद नहीं है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री  उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे बीजेपी पर तंज साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में केवल तीन मजबूत पार्टियां हैं. ये प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग  (IT) और सीबीआई(CBI) .

राज्यसभा सदस्य संजय राउत शिवसेना (UBT) के मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक हैं, उनके साथ एक इंटरव्यू में उद्धव ने मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर केंद्र की आलोचना की. साथ ही कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर का दौरा करने के लिए भी तैयार नहीं हैं. 

Advertisement

बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA की हाल ही में दिल्ली में बैठक हुई थी. इस मीटिंग पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने दावा किया कि जब चुनाव करीब आते हैं, तो बीजेपी के लिए उसकी सरकार NDA सरकार होती है, लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हो जाएंगे, यह मोदी सरकार बन जाएगी.

एनडीए में शामिल 38 दलों के नेताओं की पिछले हफ्ते दिल्ली में मुलाकात हुई थी. उसी दिन बेंगलुरु में शिवसेना (UBT) समेत 26 विपक्षी दलों की बैठक हुई और सर्वसम्मति से उनके गठबंधन का नाम I.N.D.I.A.रखने का प्रस्ताव अपनाया गया.

उद्धव ने कहा कि एनडीए में 38 पार्टियां हैं. लेकिन एनडीए में ED, CBI और IT ये 3 पार्टियां ही मजबूत हैं. लेकिन बाकी पार्टियां कहां हैं? कुछ पार्टियों के पास एक भी सांसद नहीं है. समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर ठाकरे ने कहा कि बीजेपी को पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक गोहत्या पर प्रतिबंध के लिए कानून लाना चाहिए.

Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कानून के सामने हर कोई समान है, तो बीजेपी में जो लोग भ्रष्ट हैं, उन्हें भी दंडित किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि 'असली शिव सेना' वहीं हैं, जहां ठाकरे परिवार है. उद्धव ने कहा कि जिन लोगों ने शिवसेना में फूट डाली, उन्होंने सोचा कि यह खत्म हो जाएगी, लेकिन यह फिर से उभर रही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement