
उद्धव गुट वाली शिवसेना (यूबीटी) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी है. यूबीटी सेना के शीर्ष सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि उद्धव ठाकरे के खेमे के नेता और राज्यसभा सांसद अनिल देसाई अब लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और उनके नाम पर मुहर लग गई है.
लोकसभा चुनाव के लिए पिछले दो हफ्ते से उद्धव के आवास मातोश्री पर कई बैठकें आयोजित की गई और उसके बाद आखिरकार पार्टी नेतृत्व ने सांसद अनिल देसाई और सांसद अरविंद सावंत की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी.
राज्यसभा सांसद अनिल देसाई लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
सीएम शिंदे की पार्टी शिवसेना के लोकसभा सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र से अनिल देसाई की उम्मीदवारी लगभग तय है. हालांकि, दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद अरविंद सावंत की पार्टी के भीतर से मिल रही शिकायतों के कारण, पार्टी नेतृत्व इस बात पर भी विचार कर रहा है कि अरविंद सावंत को दक्षिण मध्य मुंबई से लड़ाया जाए और अनिल देसाई को दक्षिण मुंबई से मैदान में उतारा जाए.
अनिल देसाई का राज्यसभा का कार्यकाल अप्रैल 2024 में समाप्त हो रहा है. चूंकि पार्टी नेतृत्व 16 विधायकों की ताकत के साथ अनिल देसाई को फिर से राज्यसभा भेजे जाने को ले लेकर संशय में है, इसलिए अनिल देसाई को लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया गया है.
प्रियंका चतुर्वेदी पर लड़ सकती हैं चुनाव
साथ ही, अगर युवा सेना नेता अमोल कीर्तिकर अपने पिता और मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर (शिंदे की शिव सेना के सांसद) के खिलाफ उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने में असमर्थता दिखाते हैं, तो विधायक सुनील प्रभु या सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को एक बैकअप योजना के रूप में देखा जा रहा है.
इस बीच, विपक्षी मोर्चा इंडिया गठबंधन आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी को चुनौती देने के लिए कमर कस रहा है. मुंबई में हुई पिछली इंडिया बैठक में सभी पार्टी नेताओं ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने और एक-दूसरे के बीच टकराव से बचने के लिए सीटों की पहचान करने का फैसला किया था. हालांकि, मुंबई में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में उद्धव सहयोगी कांग्रेस और एनसीपी के शरद पवार गुट से आगे हैं.