Advertisement

कोरोना: वैक्सीन प्रोडक्शन की तैयारियों का जायजा लेने हाफकिन इंस्टीट्यूट पहुंचे CM उद्धव ठाकरे

सीएम उद्धव ने यह मांग पीएम मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान मांगी थी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि सभी राज्यों में  जहां भी ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जहां वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जा सकता है वहां राज्य सरकारें इन संस्थानों की मदद करें.

सीएम उद्धव ठाकरे के स्वागत में लगी होर्डिंग. सीएम उद्धव ठाकरे के स्वागत में लगी होर्डिंग.
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • महाराष्ट्र में कोरोना से हालात और खराब
  • राज्य में लॉकडाउन लगाने पर हो रहा विचार
  • मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की हुई थी बैठक

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच 20 मार्च को राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के हाफकिन इंस्टीट्यूट का दौरा किया और यहां कोरोना वैक्सीन प्रोडक्शन की तैयारियों का जायजा लिया. ठाकरे का हाफकिन दौरा इसलिए भी अहम है क्योंंकि हाल ही में उन्होंने मुंबई के इस इंस्टीट्यूट में वैक्सीन प्रोडक्शन की  अनुमति मांगी थी. 

सीएम उद्धव ने यह मांग पीएम मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान मांगी थी. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने कहा है कि सभी राज्यों में  जहां भी ऐसे इंस्टीट्यूट हैं जहां वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जा सकता है वहां राज्य सरकारें इन संस्थानों की मदद करें. उद्धव ने ICMR के नेतृत्व में  हाफकिन इंस्टीट्यूट में वैक्सीन तकनीक ट्रांसफर करने की भी मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर हाफकिन को वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जाए तो यहां 126  मिलियन वैक्सीन का उत्पादन किया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से हालात काफी खराब हैं. यहां 19 मार्च को कोरोना के 25,681 मामले सामने  आए थे और 70 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,77,560 पहुंच गई है. मुंबई, ठाणे, अमरावती, अकोला, औरंगाबाद, जलगांव, पुणे और अन्य इलाकों में स्थिति गंभीर है.

स्थिति का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 19 मार्च को उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य के पास लॉकडाउन ही एक विकल्प है. वहीं, मेडिकल जानकारों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन ही इस समस्या से बचने का रास्ता है.19 मार्च को महाराष्ट्र में 2,56, 191 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी.  19 मार्च तक 40, 96 898 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement