Advertisement

सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने जताया दुख

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में गुरुवार को आग लग गई थी. इस हादसे को लेकर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने दुख प्रकट किया है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग की घटना से कोविशील्ड टीकों का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा.

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस
aajtak.in
  • पुणे,
  • 22 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • सीरम इंस्टीट्यूट के नए प्लांट में गुरुवार को लग गई थी आग
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बोले- सही तरीके से जांच की उम्मीद
  • कोविशील्ड टीकों का उत्पादन नहीं होगा प्रभावित

महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगने और इस हादसे में लोगों की जान जाने पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि घटना की सही तरीके से जांच की जायेगी. एक दैनिक संवाददाता सम्मेलन में महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ''हम घटना में लोगों की मौत से दुखी हैं. प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हमें उम्मीद है कि आग लगने के मामले की पूरी जांच होगी.''

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र के पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में गुरुवार को आग लग गई थी. दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. पुणे के मेयर ने इसकी पुष्टि की. मरने वालों में सीरम इंस्टीट्यूट के कर्मचारी भी शामिल हैं. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ही कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड बना रही है, जिसकी आपूर्ति भारत समेत कई देशों में की जा रही है.

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि आग की घटना से कोविशील्ड टीकों का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा. कोविड-19 पर नियंत्रण पाने के लिए 'कोविशील्ड टीके का उत्पादन सीरम संस्थान के मंजरी केन्द्र में ही किया जा रहा है, जिस भवन में आग लगी वह सीरम इंस्टीट्यूट की निर्माणाधीन साइट का हिस्सा है और कोविशील्ड निर्माण इकाई से एक किमी दूर है, इसलिए आग लगने से कोविशील्ड के निर्माण पर कोई असर नहीं पड़ा है.

Advertisement

सरकार ने दिए जांच के आदेश
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि हमने जांच के आदेश दे दिए हैं. मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं. देश और दुनिया भर से इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है. अजीत पवार ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि वैक्सीनेशन प्लांट सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement