Advertisement

नागपुर की संस्था की पोल खोल सभा में बागेश्वर धाम के समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने किया तितर-बितर

नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मूलन समित ने बुधवार को बागेश्वर धाम के खिलाफ पोल खोल सभा का आयोजन किया. इसमें बागेश्वर धाम के समर्थकों ने हंगामा किया. उधर, छतरपुर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया वीडियो सामने आया है, इसमें वह सनातन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ठठरी वारने (जलाने) की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.

बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. (फाइल फोटो) बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. (फाइल फोटो)
योगेश पांडे/लोकेश चौरसिया
  • नागपुर/छतरपुर ,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:01 AM IST

बुंदेलखंड के छतरपुर का बागेश्वर धाम इन दिनों काफी चर्चा में हैं. दरअसल, नागपुर में अंधश्रद्धा उन्मूलन समित ने बुधवार को बागेश्वर धाम के खिलाफ पोल खोल सभा का आयोजन किया था. इस दौरान बागेश्वर धाम के समर्थकों ने भारी हंगामा किया. वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें वह सनातन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ठठरी वारने (जलाने) की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि नागपुर में समिति के अध्यक्ष श्याम मानव का भाषण समाप्त होने के बाद बागेश्वर धाम महाराज के कुछ समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान काफी हंगामा खड़ा हो गया. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को तितर-बितर किया. 

हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में 'श्रीराम चरित्र-चर्चा' का आयोजन हुआ था. दावा है कि अंध श्रद्धा उन्मूलन समित की वजह से यह कथा दो दिन पहले ही यानी 11 जनवरी को संपन्न हो गई, जबकि इसकी अंतिम तिथि 13 जनवरी थी. अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर जादू-टोने और अंधश्रद्धा फ़ैलाने का आरोप लगाया था. 

समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने कहा था कि ''दिव्य दरबार' और 'प्रेत दरबार' की आड़ में जादू-टोना को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही देव-धर्म के नाम पर आम लोगों को लूटने, धोखाधड़ी और शोषण भी किया जा रहा है.'' समिति ने पुलिस से महाराज पर कार्रवाई करने की मांग भी की थी. 

Advertisement

बागेश्वर धाम का नया वीडियो आया सामने


वहीं, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक वीडियो में सनातन के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ठठरी वारने (जलाने) की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही भीड़ में मौजूद सभी लोगों से हाथ उठाकर कसम दिलवा रहे हैं कि अगर कोई फिल्म सनातन के खिलाफ बनती है, तो उसकी ठठरी कौन-कौन जलाएगा हाथ उठाओ. अगर कोई सनातन के खिलाफ लिखेगा तो उसको बॉयकॉट कौन करेगा हाथ उठाओ. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर में हुए विधायक क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान ये बातें मंच से कहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement