Advertisement

अमेरिका ने लंदन की कोर्ट में कहा- पाकिस्तान में है दाऊद इब्राहिम

दाऊद पाकिस्तान में है. इस बात से पाकिस्तान हमेशा इनकार करता रहा है, लेकिन लंदन की एक कोर्ट में अमेरिका ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. साथ ही दाऊद का व्यवसाय भी कराची में है.

दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो) दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

पाकिस्तान इस बात से हमेशा इनकार करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में है. लेकिन लंदन की एक कोर्ट में अमेरिकी सरकार ने कहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. दाऊद का वफादार जाबिर मोतीवाला इस समय लंदन की जेल में है. उसे स्कॉटलैंड पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस पर मनी लॉन्ड्रिंग, तस्करी और वसूली का आरोप है. मोतीवाला का अमेरिका में प्रत्यर्पण होना है. मोतीवाला सोमवार को प्रत्यर्पण पर सुनवाई के पहले दिन सोमवार को वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश हुआ था.

Advertisement

सुनवाई के दौरान मोतीवाला के वकील ने कोर्ट में कहा कि जाबिर डिप्रेशन का शिकार है. वह तीन बार खुदकुशी की कोशिश कर चुका है. ऐसे में उसे अमेरिका नहीं भेजा जा सकता. इस पर अमेरिकी सरकार के प्रतिनिधि जॉन हार्डी ने कहा कि एफबीआई न्यूयॉर्क में डी-कंपनी की जांच कर रही है. डी-कंपनी पाकिस्तान, भारत और यूएई में स्थित है. जाबिर मोतीवाला दाऊद के लिए काम करता रहा है.

हार्डी ने कहा, 'मोतीवाला अपने मुखिया दाऊद के लिए मीटिंग करता है. वह यात्रा भी करता रहा है. दाऊद एक भारतीय मुस्लिम है. वह अपने भाई अनिस के साथ 1993 से भारत से भगोड़ा है और पाकिस्तान में रह रहा है. दाऊद पर मुंबई सीरियल ब्लास्ट का आरोप भी है. पिछले 10 सालों में दाऊद की डी-कंपनी और उसके गुर्गों ने अमेरिका में विशेष रूप से मनी-लॉन्ड्रिंग और जबरन वसूली का काम किया है. उस पर 1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मनी-लॉन्ड्रिंग का आरोप है. एफबीआई की जांच के लिए मोतीवाला को अमेरिका में प्रत्यर्पण करना जरूरी है.'

Advertisement

हार्डी ने कहा कि एफबीआई की जांच में पता चला है कि टेलीफोन और ई-मेल के जरिए मोतीवाला दाऊद के साथ संपर्क में रहा है. इससे साबित होता है कि वह दाऊद के मनी-लॉन्ड्रिंग में मुख्य सहयोगी है. इसके जवाब में मोतीवाला के वकील ने कहा कि मोतीवाला की बीमारी को देखते हुए उसे अमेरिका प्रत्यर्पण नहीं किया जा सकता.

यह सुनवाई तीन दिनों तक यानी सोमवार से बुधवार तक चलनी थी, लेकिन इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इस मामले में सभी गवाहों के बयाद भी दर्ज होने हैं. गौरतलब है कि जाबिर मोतीवाला पाकिस्तानी नागरिक है. उसके पास 10 साल का ब्रिटेन का वीजा है. गौरतलब है कि पाकिस्तान लगातार इस बात से इनकार करता रहा है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में रह रहा है. अब जब अमेरिका ने लंदन की कोर्ट में कहा है कि दाऊद पाकिस्तान में रह रहा है, पाकिस्तान की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement