Advertisement

'राहुल गांधी की याचिका ध्यान भटकाने की कोशिश', मानहानि मामले पर बोले वीर सावरकर के पोते सत्यकी

राहुल गांधी ने लंदन में अप्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में वीर सावरकर को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद सत्यकी सावरकर ने पुणे की विशेष अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया.

राहुल गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी (फाइल फोटो)
ओमकार
  • पुणे,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता  और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी द्वारा पुणे की एक अदालत में दायर याचिका पर आपत्ति जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर की भूमिका के बारे में अप्रासंगिक तर्क देकर मानहानि के मामले को भटकाने और उसे लंबा खींचने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ देशभर की विभिन्न अदालतों में 18 कानूनी मामले चल रहे हैं, जिनमें से 14 मानहानि से जुड़े हैं. गुजरात में एक मामले में उन्हें दोषी ठहराते हुए 2 साल की सजा सुनाई गई थी, हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी. इसी संदर्भ में सत्यकी सावरकर ने कहा कि राहुल गांधी के मानहानि संबंधी बयान देने की आदत बन चुकी है.

क्या है मामला?

राहुल गांधी ने लंदन में अप्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में वीर सावरकर को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद सत्यकी सावरकर ने पुणे की विशेष अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया. इस मामले में राहुल गांधी के वकील एडवोकेट मिलिंद पवार ने एक याचिका प्रस्तुत कर अदालत से अनुरोध किया कि इस केस को 'संक्षिप्त सुनवाई' (Summary Trial) से बदलकर 'समन ट्रायल' (Summons Trial) के रूप में चलाया जाए.

Advertisement

राहुल गांधी ने अपनी याचिका में दलील दी कि ये मामला स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक घटनाक्रम से जुड़ा है, इसलिए अदालत को सावरकर के योगदान का सही मूल्यांकन करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि इस संदर्भ में ऐतिहासिक दस्तावेज अदालत में पेश किए जा सकते हैं.

सत्यकी सावरकर ने किया कड़ा विरोध

हालांकि, सत्यकी सावरकर के वकील एडवोकेट संग्राम कोल्हटकर ने राहुल गांधी की इस मांग का कड़ा विरोध किया. अब अदालत को तय करना है कि मामले की सुनवाई किस प्रकार होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement