Advertisement

महाराष्ट्र में BJP के उभरने से बौखलाई शिवसेना : वेंकैया नायडू

महाराष्ट्र में सहयोगी दल होते हुए भी स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना की ओर से जारी आलोचनाओं को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने गलत बताया और कहा कि यह आदर्श स्थिति नहीं.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

महाराष्ट्र में सहयोगी दल होते हुए भी स्थानीय निकाय चुनाव में शिवसेना की ओर से जारी आलोचनाओं को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वैंकया नायडू ने गलत बताया और कहा कि यह आदर्श स्थिति नहीं.

नायडू ने कहा, 'महाराष्ट्र में बीजेपी उभरकर आ रही है. बीजेपी के जूनियर पार्टी से प्रमुख पार्टी बनने से बौखलाई शिवसेना उसे निशाना बना रही है.

हालांकि यहां नायडू ने सामना पर पाबंदी लगाने की बीजेपी नेता की मांग को भी गलत बताया. उन्होंने कहा, बीजेपी का यह सिद्धांत नहीं. हम सामना पर प्रतिबंध लगाने नहीं देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा, सामना में पीएम मोदी के खिलाफ कितना भी लिखा जाए, उसका असर पीएम मोदी पर नहीं पड़ेगा. उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है और ऐसे में शिवसेना की ही छवि खराब होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement