Advertisement

एटीएम काटकर चोरी कर रहे थे शातिर, तभी हुआ कुछ ऐसा कि जल गए 21 लाख रुपये

डोंबिवली के महात्मा फुले रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन में चोरी की कोशिश की गई. मगर, एटीएम उससे नहीं खुल रहा था, इसलिए उन्होंने गैस कटर का इस्तेमाल करना शुरू किया. जब कटर से एटीएम मशीन को काट रहे थे, तो गैस के कारण मशीन में आग लग गई और एटीएम में मौजूद 21 लाख रुपये जल गए.

जल गए 21 लाख रुपये. जल गए 21 लाख रुपये.
मिथिलेश गुप्ता
  • डोंबिवली,
  • 15 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

महाराष्ट्र के डोंबिवली से चौकाने वाली घटना सामने आई है. चोर गैस कटर से एटीएम को काटकर कैश चुराने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान एटीएम में मौजूद 21 लाख रुपये जल गए. इतना ही नहीं चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, डोंबिवली के महात्मा फुले रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम है. यहां रविवार आधी रात में चोर इस एटीएम रूम में घुस गए. इसके बाद एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की. मगर, एटीएम उससे नहीं खुल रहा था, इसलिए उन्होंने गैस कटर का इस्तेमाल करना शुरू किया.

गैस कटर से एटीएम मशीन में लगी आग

जब कटर से एटीएम मशीन को काट रहे थे, तो गैस के कारण एटीएम मशीन में आग लग गई. इससे मशीन में रखे 21 लाख रुपये जल गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना का पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

चोर ले गए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोरों ने चोरी के दौरान सीसीटीवी का डीवीआर भी चुराकर ले गए हैं. ऐसे में विष्णु नगर पुलिस के सामने चोरों का पता लगाने की चुनौती है.

Advertisement

पहले भी हो चुकी है सेंधमारी और चोरी की घटनाएं

बता दें कि कल्याण-डोंबिवली में सेंधमारी और चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. कई चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है और बड़ी मात्रा में सामान भी जब्त किया गया है. कुछ दिन पहले ठाणे पुलिस कमिश्नर आशुतोष डुंबरे की मौजूदगी में कल्याण-डोंबिवली के नागरिकों को लाखों रुपये के समान लौटाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement