Advertisement

बिल गेट्स के साथ वीडियो वायरल, पीएम मोदी को चाय पिलाने का सपना… सेलिब्रिटी बना डॉली चायवाला

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार बिल गेट्स ने कल अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इसमें नागपुर का रहने वाला डॉली चायवाला कुछ अलग ही अंदाज में चाय बनाकर बिल गेट्स को पिलाते हुए दिखता है. अब डॉली चायवाला फेमस हो गया है. उसका सपना पीएम मोदी को चाय पिलाने का है .

बिल गेट्स के साथ डॉली चायवाले का वीडियो हुआ वायरल. बिल गेट्स के साथ डॉली चायवाले का वीडियो हुआ वायरल.
योगेश पांडे
  • नागपुर,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शुमार बिल गेट्स ने कल अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल गेट्स सबसे पहले बोलते हैं कि उन्हें एक चाय चाहिए. इसके बाद डॉली चायवाले को अपने अनोखे अंदाज में चाय बनाते हुए देखा जा सकता है. वो दूध को काफी दूरी से चाय बनाने के भगौने में डालते हैं.

Advertisement

इसके बाद नागपुर का रहने वाला डॉली चायवाला कुछ अलग ही अंदाज में चाय बनाकर बिल गेट्स को पिलाता है. बिल गेट्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'भारत में आप हर जगह इनोवेशन देख सकते हैं. यहां तक ​​कि एक साधारण कप चाय को बनाए जाने में भी!' वीडियो में दिखाया गया है कि डॉली चाय बनाने के लिए दूध में चायपत्ती, अदरक और इलाइची डालते हैं. 

यह भी पढ़ें- पीठ पर थूका, फिर मौलवी समेत एक-एक कर सबने पीटा... 100 रुपये की घड़ी के लिए मदरसे में छात्र के साथ बर्बरता

वीडियो के टेक्स्ट में बिल गेट्स कहते हैं कि मैं दोबारा भारत आने के लिए उत्साहित हूं. जो अनोखे इनोवेशन का घर है. नए तरीके से काम करने के लिए. जिंदगियों को बचाने और उनमें सुधार लाने के लिए. इस वीडियो को अभी तक 8.2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो हैदराबाद में शूट हुआ था. 

Advertisement

विदेशी मेहमानों को चाय पिलाने के लिए डॉली गए थे हैदराबाद 

गुरुवार को डॉली उर्फ सुनील पाटिल अपनी नागपुर स्थित चाय की टपरी पर पहुंचे. जब मीडिया ने उनसे बात की, तो डॉली ने कहा की उन्हें नहीं पता था वो व्यक्ति कौन हैं, जिसे उन्होंने चाय पिलाई थी. जब वीडियो वायरल हुआ, तब उन्हें बिल गेट्स के बारे में पता चला.

डॉली को नागपुर से हैदराबाद यह कहकर ले जाया गया था कि उन्हें हैदराबाद में कुछ विदेशी महेमानों को अपने अंदाज में चाय बनाकर पिलानी है. डॉली की नागपुर शहर के सदर इलाके में चाय की टपरी है. उन्होंने कहा कि मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वे लोग कौन हैं. 

दो दिनों में हुआ शूट, वीडियो वायरल होने पर बिल गेट्स का पता चला 

डॉली ने कहा कि मुझे हैदराबाद के होटल में ले गए, वहां ठहराया गया. वहां सर्विस अच्छी मिली. दो दिनों तक वीडियो शूट हुआ. पहले दिन आधा वीडियो शूट हुआ. इसके बाद दूसरे दिन आधा वीडियो शूट हुआ. इस दौरान मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो लोग कौन हैं. बाद में इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर होने के बाद मुझे बिल गेट्स के बारे में पता चला. 

डॉली बोले- अब पीएम मोदी को चाय पिलाने का सपना है 

Advertisement

बताते चलें कि अपने चाय पिलाने के अंदाज की वजह से डॉली यहां सेलिब्रिटी बन गए हैं. देश-दुनिया से लोग उनका अंदाज देखने आते हैं. डॉली ने आज तक से बात करते हुए कहा कि अब उन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय पिलानी है. यही उनका ड्रीम भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement