Advertisement

Nashik: तेंदुए से अपनी जान बचाने को भागता रहा कुत्ता, Video में देखें दोनों की लड़ाई 

नासिक जिले से तेंदुए और कुत्ते की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दोनों के बीच कुछ देर गुत्थमगुत्था होती है. फिर तेंदुआ अपने मुंह में दबाकर कुत्ते को ले जाता है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

गांव में घुसा तेंदुआ, पालतू कुत्ते का किया शिकार गांव में घुसा तेंदुआ, पालतू कुत्ते का किया शिकार
aajtak.in
  • नासिक,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST
  • गांव में घुसा तेंदुआ, पालतू कुत्ते का किया शिकार
  • कुत्ते और तेंदुए के बीच हुई गुत्थमगुत्था CCTV में कैद

महाराष्ट्र के नासिक जिले में तेंदुए और पालतू कुत्ते की लड़ाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है तेंदुआ घर में घुसने की कोशिश करता है. लेकिन कुत्ते को देखकर पीछे हट जाता है. तेंदुआ फिर आता है, लेकिन कुत्ते को सामने देखकर फिर पीछे हट जाता है. जोश में कुत्ता तेंदुए के पीछे भागता है फिर तेंदुआ उसे दबोच कर ले जाता है. दोनों के बीच कुछ सेकेंड गुत्थमगुत्था होती है. फिर तेंदुआ अपने शिकार को मुंह में दबाकर ले जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement

 

यह मामला नासिक के मुंगसरे गांव में रिहायशी इलाके का है. जहां तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाया. देश के कई राज्यों में बीते दिनों जंगली शिकारी जानवरों के हमले देखने को मिले हैं. इन हमलों में सबसे ज्यादा रात के समय तेंदुए कर रहे हैं. जिस कारण लोगों के मन में डर बैठ गया है. इससे पहले कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में एक तेंदुए को घर के अंदर घुस कर कुत्ते का शिकार करते देखा गया था. 

वायरल वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि पालतू कुत्ते की गंध सूंघकर  तेंदुआ घर के आस-पास चक्कर काटने लगता है. खतरे को भांप कर कुत्ता मुस्तैदी के साथ उस पर भैंकने लगता है, पहले तो तेंदुआ डरकर भागने लगता है, लेकिन मौका मिलते ही कुत्तो को झपटकर वो अपने मुंह में फंसाकर भाग जाता है. 

Advertisement

इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. नासिक के वन विभाग के अधिकारी पंकज गर्ग का कहना है कि मुंगसरे गांव के लोग रात के समय अपने घरों के अंदर ही रहें.  क्योंकि इस क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधि बढ़ गई है. इसके साथ ही उन्होंने मुंगसरे गांव के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement