Advertisement

ठाणे में 35 साल पुराने मकान की दीवार गिरी, खाली कराए गए चार घर

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 35 साल पुराने मकान की दीवार गिर गई जिससे बगल वाला घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के चार घरों को खाली करवा दिया, जिससे 28 लोग प्रभावित हुए. इन निवासियों को अस्थायी रूप से एक नज़दीकी मदरसे में ठहराया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में शुक्रवार शाम एक 35 साल पुराने मकान की दीवार पास के मकान पर गिर गई. हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह घटना वागले एस्टेट इलाके में हुई, जिसकी सूचना शाम करीब 6 बजे ठाणे नगर निगम (TMC) के आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के चार घरों को खाली करवा दिया, जिससे 28 लोग प्रभावित हुए. इन निवासियों को अस्थायी रूप से एक नज़दीकी मदरसे में ठहराया गया है.

Advertisement

आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख यासीन तड़वी के अनुसार, गिरने वाली दीवार खलील अंसारी के मकान की थी, जो ढांचे की कमजोरी के कारण अचानक ढह गई. यह दीवार बगल में स्थित बाबूलाल विश्वकर्मा के मकान पर गिरी, जिससे उनके घर को भी नुकसान पहुंचा.

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन दल (RDMC) के कर्मी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया. क्षतिग्रस्त मकान के मलबे को हटाने का कार्य किया गया और सुरक्षा उपायों के तहत पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर दिया गया, ताकि कोई अनधिकृत व्यक्ति प्रभावित इलाके में न जा सके. प्रशासन ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके और यदि कोई कानूनी कार्रवाई जरूरी हुई तो वह भी की जाएगी. 

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement