Advertisement

महाराष्ट्रः एक्सिडेंट में मारे गए 7 MBBS छात्र, कोई विधायक, कोई रियल एस्टेट कारोबारी का बेटा

महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha of Maharashtra) जिले में कल मंगलवार को एक भीषण हादसा हो गया था. इस हादसे ने मेडिकल स्टूडेंट्स (Medical students) के रूप में भविष्य के सात डॉक्टर छीन लिए. ये सभी मेडिकल स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा से पढ़ाई करने पहुंचे थे.

हादसे ने छीन लिए भविष्य के सात डॉक्टर हादसे ने छीन लिए भविष्य के सात डॉक्टर
aajtak.in
  • वर्धा,
  • 26 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST
  • महाराष्ट्र के वर्धा में भीषण हादसा
  • नदी के पुल से नीचे गिरी स्टूडेंट्स की कार

महाराष्ट्र के वर्धा में मंगलवार को एक भीषण हादसे में सात मेडिकल स्टूडेंट्स की मौत हो गई. ये भी छात्र उत्तर प्रदेश, बिहार व ओडिशा से मेडिकल की पढ़ाई करने महाराष्ट्र के वर्धा पहुंचे थे. इस भयानक हादसे ने मेडिकल स्टूडेंट्स या कहें कि भविष्य के सात डॉक्टरों की जिंदगी छीन ली. इनमें एक स्टूडेंट इंटर्नशिप, दो MBBS फाइनल Part-2 व दो स्टूडेंट MBBS फाइनल Part-1 और दो स्टूडेंट MBBS पहली साल के थे.

Advertisement

बता दें कि महाराष्ट्र के वर्धा जिले में 25 जनवरी की आधी रात को सवांगी मेघे स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सात छात्र कार से जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में अचानक कार ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सेलसुरा शिवारा में नदी के पुल से नीचे गिर गई.

हादसा इतना भीषण था कि मेडिकल के सभी सात स्टूडेंट्स की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस हादसे का शिकार हुए छात्रों में तिरोडा गोरगांव से बीजेपी विधायक विजय रहांगदाले का इकलौता बेटा आविष्कार रहांगदाले भी था. ये सभी येवतमाल से वर्धा आ रहे थे. मेडिकल स्टूडेंट नितेश सिंह की एक्सयूवी की कार में सभी छात्र सवार थे.

हादसे में इन मेडिकल स्टूडेंट्स की हो गई थी मौत

ये सभी मेडिकल स्टूडेंट वर्धा के सवांगी मेघे स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे थे. इनमें अविष्कार विजय रहांगदाले मूल रूप से महाराष्ट्र के खामारी गांव के तिरोडा जिल्हा भंडारा के थे. अन्य छह छात्र महाराष्ट्र से बाहर के हैं. इनमें नीरज फौजदार चौहान गोरखपुर यूपी, नितेश शिवणद्र सिंह बेलापूर ओडिशा, विवेक राजीव नंदन गया बिहार, प्रत्यूष हरेंद्र सिंह गोरखपुर, (शुभम रायकुमार जायसवाल अल्लीनगर मुगल सराय यूपी, पवन धर्मेंद्र कुमार गया बिहार शामिल थे.

Advertisement

कोई इंटर्नशिप कर रहा था तो कोई फाइनल ईयर में था

ओडिशा के नितेश शिवणद्र सिंह 2015 के बैच के स्टूडेंट थे. एमबीबीएस पूरा करके इंटर्नशिप कर रहे थे. गोरखपुर यूपी के प्रत्यूष हरेंद्र सिंह व शुभम रायकुमार जायसवाल 2017 के बैच के एमबीबीएस फाइनल Part-2 के स्टूडेंट थे. वहीं गोरखपुर यूपी के नीरज फौजदार चौहान व बिहार के विवेक राजीव नंदन सन 2018 के बैच के एमबीबीएस फाइनल Part-1 के स्टूडेंट थे. वहीं महाराष्ट्र के अविष्कार विजय रहांगदाले व बिहार के पवन धर्मेंद्रकुमार शक्ति सन 2020 के बैच के एमबीबीएस फर्स्ट इयर के स्टूडेंट थे. सात स्टूडेंट्स में से छह कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे थे. छात्र नितेश सिंह वर्धा में किराए के कमरे में रह रहे थे.

इनमें नितेश शिवणद्र सिंह  के पिता शिवणद्र सिंह coal Firm कॉन्ट्रेक्टर हैं. वहीं प्रत्यूष गोरखपुर के हरेंद्र सिंह के पिता हरेंद्र सिंह इंजीनियर हैं. शुभम रायकुमार जयसवाल के पिता रायकुमार जयसवाल डॉक्टर हैं. नीरज फौजदार चौहान के पिता फौजदार चौहान Bricks Works का बिजनेस करते हैं. विवेक राजीव नंदन के पिता राजीव नंदन फर्नीचर वर्कशॉप चलाते हैं. वहीं अविष्कार विजय रहांगदाले के पिता विधायक हैं. पवन धर्मेंद्र कुमार शक्ति के पिता का रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं.

रिपोर्ट: सुरेन्द्र रामटेके

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement