Advertisement

महाराष्ट्र के वाशिम में हुआ हादसा, गैस सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग

पुलिस की महिला अधिकारी ने फोन पर बताया कि समृद्धि महामार्ग पर चल रहे काम के दौरान एक पुल पर वेल्डिंग का काम हो रहा था. पुल के नीचे एक छोटा ट्रक खड़ा था जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर और कुछ एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे. वेल्डिंग करते समय कुछ चिंगारियां नीचे खड़े ट्रक पर गिर रही थीं जिसका किसी को खयाल नहीं रहा.

सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर) सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पंकज खेळकर
  • वाशिम,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:15 AM IST
  • वाशिम के मंगरुलपीर तहसील में हुआ हादसा
  • सिलेंडर से लदे एक ट्रक में लग गई थी आग
  • ट्रक में लदे गैस सिलेंडर पटाखों की तरह फूटे

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जिले के मंगलरुलपीर तहसील में समृद्धि मार्ग पर चल रहे काम के दौरान विस्फोट हो गया. विस्फोट की वजह से वहां खड़े दो वाहनों में आग लग गई और वो जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान ट्रक में लदे गैस सिलेंडर पटाखों की तरह फूट रहे थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक वाशिम के मंगरुलपीर तहसील में समृद्धि राजमार्ग के निर्माण कार्य के दौरान गैस कटर के लिए इस्तेमाल किया गया एक सिलेंडर फट गया जिसमें 2 वाहन जलकर खाक हो गए.

पुलिस की महिला अधिकारी ने फोन पर बताया कि समृद्धि महामार्ग पर चल रहे काम के दौरान एक पुल पर वेल्डिंग का काम हो रहा था. पुल के नीचे एक छोटा ट्रक खड़ा था जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर और कुछ एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे. वेल्डिंग करते समय कुछ चिंगारियां नीचे खड़े ट्रक पर गिर रही थीं जिसका किसी को खयाल नहीं रहा. जिस वजह से अचानक जोर का धमाका हुआ और ट्रक ने आग पकड़ ली.

देखें: आजतक LIVE TV

सिलेंडर रखे ट्रक में आग लगने की वजह से एक के बाद एक हुए धमाकों से परिसर में हड़कंप मच गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि धमाकों की तीव्रता कितनी भयानक थी. इस घटना में एक ट्रक और उसके पास में खड़ा एक सीमेंट मिक्सर चपेट में आ गए. अच्छी बात यह रही किस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement