
महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक किसान ने सरकार की नीति के विरोध में एक अनोखा प्रदर्शन किया है. जिले के अडोली नामक गांव में रहने वाले किसान सतीश ईडोले वाशिम के मुख्य मार्केट पहुंचे. जहां उनके गले में एक बैनर लटका हुआ दिखा. बैनर पर बड़े अक्षरों में लिखा था "किसानों के शरीर के अंग मोल ले लीजिए और कर्ज से मुक्ति दे दीजिए" उसके नीचे शरीर के अंगों की कीमत डाल रखी थी. जिसमें किडनी की कीमत 75 हजार, लीवर 90 हजार, आंखें 25 हजार रुपए लिखी गई थी.
किसान ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जिला अधिकारी कार्यालय की ओर से लिखित लेटर भी भेजा है. जिसमें उसने लिखा है कि चुनाव के पहले देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि उनकी सरकार आएगी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. मेरे पास कर्ज चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं और आत्महत्या के अलावा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: बच्चों के सामने पत्नी देती थी गालियां... तंग आकर शख्स ने दी जान
सतीश के पास है 2 एकड़ खेत
किसान सतीश ईडोले के पास 2 एकड़ खेत है. बताया जाता है कि किसान पर महाराष्ट्र बैंक का 1 लाख रुपये के आसपास का क्रॉप लोन बकाया है. आंदोलन कर रहे किसान सतीश ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों ने चुनाव से पहले वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे. लेकिन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने हाल ही में कहा है कि कर्ज माफ नहीं होगा. किसान कर्ज का भुगतान करें.
कर्ज की भरपाई करने के लिए पैसे न होने के कारण किसान ने अपने शरीर के अंगों की कीमत लगाई है. उसने सरकार से कहा कि उसकी किडनी की कीमत से भी उसका कर्ज अदा नहीं हुआ तो उसके पत्नी की किडनी 40 हजार, बड़े बेटे के किडनी की 20 हजार और छोटे बेटे की किडनी 10 हजार रुपए में ले लिया जाए और कर्ज से मुक्ति दे दिया जाएगा.