Advertisement

हेल्प मांगी, आंखों में मिर्च झोंककर लूटे लाखों... फिर शादी कार्ड ने ऐसे खोला पूरी वारदात का राज!

पालघर जिले में डकैती के एक मामले को सुलझाने में पुलिस को एक शादी के इंविटेशन कार्ड से मदद मिली. इससे मालूम हुआ कि पीड़ित के भाई ही अपराध में शामिल था.

सांकेतिक तस्वीर (ai image) सांकेतिक तस्वीर (ai image)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में डकैती के एक मामले को सुलझाने में पुलिस को एक शादी के इंविटेशन कार्ड से मदद मिली. इससे मालूम हुआ कि पीड़ित के भाई ही अपराध में शामिल था. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना 28 मार्च को जव्हार के वावर गांव के पास हुई थी जब एक शख्स के साथ 6.85 लाख की लूट की गई थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि पीड़ित, मोखाडा तालुका के खोडाला निवासी 30 साल के बोरू खांडू बिन्नर एक पिकअप वैन में जा रहे थे. तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उनका रास्ता रोका और कहा कि उनकी मोटरसाइकिल खराब हो गई है, मदद चाहिए.

पीड़ित ने अपने वैन चालक से उनकी मदद करने के लिए रुकने को कहा. इसके बाद लुटेरों ने पीड़ित और वैन चालक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और चालक की सीट के पीछे रखे 6,85,500 रुपये नकद लूट लिए. 

अधिकारी ने बताया कि भागने से पहले उन्होंने किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. जव्हार पुलिस ने बाद में भारतीय न्याय संहिता की धारा 309(4) (डकैती) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. अपराध स्थल पर जांच के दौरान पुलिस को मिर्च पाउडर के निशान और कुछ सामान्य सबूत मिला. लेकिन देखा गया कि पीड़ितों पर फेंका गया मिर्ची पाउडर एक शादी का इंविटेशन कार्ड में लपेटकर लाया गया था.

Advertisement

पुलिस ने इंविटेशन पर लिखे नाम वाले एक व्यक्ति को ट्रैक किया और पाया कि वह डकैती में शामिल था. उन्होंने बताया कि बाद में तीन अन्य अपराधियों को भी पकड़ लिया गया. मालूम हुआ कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों में से  एक पीड़ित ही का 34 साल का भाई दत्तू खांडू बिन्नर है. उसी ने कथित तौर पर डकैती की योजना बनाई थी.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य तीन लोगों की पहचान 23 साल के मोखाडा निवासी किरण अनंत लमटे (23), परमेश्वर कमलाकर ज़ोल (24) और दादा बाजीराव पेहरे (24) के रूप में हुई है.इनमें से अनंत लमटे का नाम शादी के निमंत्रण कार्ड पर था. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से चोरी की पूरी नकदी बरामद कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement