Advertisement

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रद्द होगा लाइसेंस, पुणे पुलिस का नया ट्रैफिक रूल जान लीजिए

पुणे में शराब के नशे में वाहन चलाने और इससे होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुणे पुलिस ने सख्त नियम बनाए हैं. पुणे पुलिस ने नशे में गाड़ी चलाने वालों की तीन महीने के लिए लाइसेंस रद्द करने जैसी नीति बनाई है. वहीं बार-बार नशे में ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का ऐलान किया है.

पुणे पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) (Image: India Today) पुणे पुलिस (सांकेतिक तस्वीर) (Image: India Today)
aajtak.in
  • पुणे,
  • 11 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST

पुणे पुलिस ने शहर में नशे में गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसने के लिए एक नई नीति की घोषणा की है. इस नीति को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. नई नीति के तहत, पुलिस शराब के नशे में गाड़ी चलाने के दोषी पाए जाने वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने या उन्हें निरस्त करने का प्रस्ताव रखेगी.

Advertisement

पुणे में नशे में गाड़ी चलाने और ऐसे में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने यह नीति बनाई है. हर हफ्ते 100 से 125 ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, और पुलिस ने अकेले 2024 के पहले छह महीनों में 1,684 शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले दर्ज किए हैं.

यह भी पढ़ें: पुणे में हिट एंड रन का एक और केस, गश्त पर निकले कांस्टेबल को कार चालक ने कुचला, मौत

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर नई नीति के तहत ये होगा एक्शन

1. पहली बार अपराध करने वालों के लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित कर दिए जाएंगें

2. बार-बार अपराध करने वालों के लिए, पुणे पुलिस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को यह सिफारिश करेगी कि ड्राइवर का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द कर दिया जाए.

3. इस सख्त उपाय का उद्देश्य नशे में गाड़ी चलाने वालों को रोकना और पुणे में इससे होने वाली दुर्घटनाओं को कम करना है.

Advertisement

पुणे में शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना

पुणे में नशे में गाड़ी चलाना एक बड़ी समस्या रही है, जहां हाल के दिनों में कई गंभीर दुर्घटनाएं देखी गई हैं. पुणे में पहली बार नशे में गाड़ी चलाने वालों के लिए दंड में 10,000 रुपये का जुर्माना शामिल है, जबकि बार-बार अपराध करने वालों के लिए 20,000 रुपये जुर्माने या जेल का प्रावधान है.

यह भी पढ़ें: ऑडी कार पर लाल बत्ती लगाने वाली IAS का ट्रांसफर, VIP डिमांड से चर्चा में आई थीं पुणे की पूजा 

हाल ही में कल्याणी नगर में एक पोर्श कार ने दो इंजीनियर को टक्कर मार दी थी. इससे दो दिन पहले ही यहां एक नशे में धुत ड्राइवर ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी थी. इतना ही नहीं पुणे-मुंबई हाइवे पर भी इसी तरह की घटना सामने आई, जहां नशे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने दो पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी. इन्हीं दुर्घटनाओं को देखते हुए पुणे पुलिस सख्त कदम उठाने को मजबूर हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement