Advertisement

...जब पीयूष गोयल ने CM देवेंद्र फडणवीस से कहा- अच्छा हुआ मुझे गधा नहीं बोला

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम के दौरान खूब हंसी मजाक किया. इस दौरान फडणवीस ने पीयूष गोयल की तुलना घोड़े से की तो गोयल ने कहा- अच्छा हुआ गधा नहीं बोला

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल (फोटो-ट्विटर) केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल (फोटो-ट्विटर)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच शनिवार को अनोखी जुगलबंदी देखने को मिली. एक कार्यक्रम के दौरान फडणवीस ने कहा, 'कुछ चीजें ऐसी होती है जो घोड़े के मुंह से सुनने में अच्छी लगती है, लेकिन आप (पीयूष गोयल की तरफ इशारा करते हुए) घोड़े नहीं है.' हाजिर जवाब पीयूष गोयल ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'अच्छा हुआ गधा नहीं बोला'. माना जा रहा है कि फडणवीस, बजट को लेकर पीयूष गोयल की तारीफ कर रहे थे.

Advertisement

दरअसल, पीयूष गोयल और देवेंद्र फडणवीस दोनों एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. पीयूष गोयल का स्वागत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'थैंक्यू पीयूष जी आने के लिए, अच्छा हुआ आप आए, मैं नाईट वॉचमन की तरह बैटिंग कर रहा था, लेकिन आपने एक शतक लगा दिया. कुछ चीजें ऐसी होती है जो घोड़े के मुंह से सुनने में अच्छी लगती है, लेकिन आप (पीयूष गोयल की तरफ इशारा करते हुए) घोड़े नहीं है.' इस पर पीयूष गोयल ने हंसते हुए कहा, 'अच्छा हुआ गधा नहीं बोला'. यह सुनते ही फडणवीस ने कहा, 'मुझे तो लोग हाथी बोलते हैं.'

9 लाख तक की वार्षिक आय पर जीरो टैक्स

इस दौरान पीयूष गोयल ने कहा कि परिवार के स्वास्थ्य के लिये मेडिक्लेम पॉलिसी द्वारा, शिक्षा के लिये लोन लेकर, घर खरीदने के लोन के ब्याज के डिडक्शन के तथा और इसी प्रकार की अन्य सुविधाओं द्वारा 9 लाख तक की वार्षिक आय पर लगभग जीरो टैक्स देय हो सकता है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल

आजतक के स्टिंग ऑपरेशन पर पीयूष गोयल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल निंदनीय है. हमारे नेताओं के कार्यक्रमों को अनुमति न देना. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. बंगाल की जनता में असंतोष और गुस्सा है. वहां की जनता, भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी. शिवसेना से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि दो मित्र आपस में बात कर रहे हैं, यह अच्छी बात है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement