Advertisement

राम मंदिर आंदोलन में कारसेवा, बाबरी के गुंबद पर चढ़े... अजीत गोपचड़े को राज्यसभा भेज रही BJP

आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र से तीन नामों में एक डॉक्टर अजीत गोपचड़े के नाम का भी ऐलान किया है. वह राज्य इकाई के पार्टी उपाध्यक्ष हैं. राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. आइए आपको बताते हैं कि आखिर अजीत गोपचड़े कौन हैं?

अजीत गोपचड़े अजीत गोपचड़े
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र से जिन तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उसमें एक डॉ. अजीत गोपचड़े भी हैं. गोपचड़े के नाम के ऐलान के बाद उनकी पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीर में उनके बाबरी मस्जिद के गुंबद पर पर चढ़े होने का दावा किया जा रहा है. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं डॉक्टर अजीत गोपचड़े.

Advertisement

बीजेपी के राज्यसभा के उम्मीदवार डॉ. अजीत गोपचड़े ने खुद बताया था कि 1992 में उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के हिस्से के रूप में अयोध्या में कार सेवा की थी. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में उन्हें कारसेवकों के समूह के साथ देखा जा सकता है. अजीत गोपचड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अशोक चव्हाणः आदर्श घोटाले के सबसे बड़े चेहरे में BJP को क्या फायदा दिख रहा है?

22 साल की उम्र में की कारसेवा

बीजेपी ने गोपचड़े को महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ नांदेड़ और नायगांव विधानसभा क्षेत्रों को लेकर भी उनके नाम की अक्सर चर्चा होती रहती है. उन्होंने बताया था कि दिसंबर 1992 में वह 22 साल के थे. एमबीबीएस कोर्स पूरा ही किया था. इसी दौरान उन्हें राम मंदिर आंदोलन के बारे में पता चला. वह 1990 के रथ यात्रा का भी हिस्सा रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: कारसेवकों में शामिल थे डॉ. अजीत गोपचड़े, सुनाई 6 दिसंबर 1992 की पूरी कहानी

300 लोगों के साथ पहुंचे थे अयोध्या

गोपचड़े बताते हैं कि 1992 में वह 300 लोगों को लेकर अयोध्या कार सेवा में पहुंचे थे. राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने कहा था कि 10.30 बजे तक वे बाबरी मस्जिद के ढांचे तक पहुंच गए थे. गोपचड़े का कहना है कि वह एक डॉक्टर होने के नाते कारसेवा में गए थे ताकि मेडिकल इमरजेंसी में वह किसी के काम आ सकें. बताते हैं कि वह अपने साथियों के साथ ढांचे पर चढ़ गए थे.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा के लिए प्रफुल्ल पटेल होंगे NCP के उम्मीदवार, आज दाखिल करेंगे नामांकन

एबीवीपी के लिए भी काम किया

कॉलेज में रहते हुए, गोपचड़े ने विभिन्न छात्र आंदोलनों को संगठित करने का बीड़ा उठाया. बीजेपी नेताओं के साथ उनके सहयोग से, उन्होंने बीजेपी की युवा इकाई एबीवीपी में भी काम किया. मेडिकल क्षेत्र में भी उनके काम की सराहना की जाती है. डॉ. अजीत गोपचड़े बाल रोगों में विशेषज्ञ हैं और उनके पास एमबीबीएस और एमडी की डिग्री है.

राज्यसभा के ऐलान पर क्या बोले गोपचड़े?

राज्यसभा के लिए उन्हें नामित करने के पार्टी के फैसले पर गोपचड़े ने कहा, "यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी समिति के माध्यम से लिया है. मेरा काम पार्टी संगठन को बढ़ाना है. मैं खुद को एक साधारण व्यक्ति, एक सामान्य कार्यकर्ता मानता हूं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement