Advertisement

Maharashtra: शौचालय न होने से महिला ने छोड़ा ससुराल, वापस लौटने के लिए रखी ये शर्त

अकोला जिले के दिग्रस गांव में एक महिला ने घर में शौचालय न होने की वजह से ससुराल छोड़ दिया. उसने पति के सामने साफ शर्त रखी कि जब तक शौचालय नहीं बनेगा, वह वापस नहीं आएगी. दरअसल संपत्ति बंटवारे में शौचालय न मिलने के कारण खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था.

शौचालय न होने से महिला ने ससुराल छोड़ा शौचालय न होने से महिला ने ससुराल छोड़ा
धनंजय साबले
  • अकोला ,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

आपने फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा देखी होगी, लेकिन अकोला जिले के दिग्रस गांव में कुछ ऐसा ही असल जिंदगी में हुआ है. विशाखा तायडे नाम की महिला ने अपने ससुराल में शौचालय न होने की वजह से पति का घर छोड़ दिया और मायके चली गई. उसने साफ कह दिया कि जब तक घर में शौचालय नहीं बनेगा, वह वापस नहीं आएगी.

विशाखा की शादी विकास तायडे से हुई थी. शादी के बाद जब परिवार में संपत्ति का बंटवारा हुआ, तो विकास के बड़े भाई को शौचालय सहित घर के दो कमरे मिले, जबकि विकास को सिर्फ दो कमरे मिले, जिनमें शौचालय नहीं था. इस वजह से विकास और उसकी पत्नी को खुले में शौच जाना पड़ता था, जिससे विशाखा परेशान हो गई.

Advertisement

शौचालय न होने पर महिला ने ससुराल छोड़ा

गांव की ग्राम पंचायत ने खुले में शौच करने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाने का फरमान जारी किया, जिससे विशाखा को डर लगने लगा. इस स्थिति से परेशान होकर वह मायके लौट गई और शर्त रख दी कि जब तक शौचालय नहीं बनेगा, वह ससुराल नहीं आएगी.

विकास ने घर में शौचालय बनाने की कोशिश की, लेकिन नाली नहीं होने की वजह से गंदा पानी जमा होने लगा और बदबू फैलने लगी. आसपास के लोग भी शिकायत करने लगे, जिससे विकास को शर्मिंदगी उठानी पड़ी.

नाली न होने से शोचालय बनाने में दिक्कत 

अब विकास ने ग्राम पंचायत से नाली बनवाने की मांग की है और कहा है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो वह पंचायत के सामने अनशन पर बैठ जाएगा. उसने कहा, मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गई, यह मेरे लिए बहुत दुखद है, लेकिन मैं शौचालय जरूर बनवाऊंगा. यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे महिला के साहसिक कदम के रूप में देख रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement