
अजित पवार गुट के सरकार में शामिल होने के बाद से ऐसी चर्चा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के कुछ विधायक भी पाला बदल सकते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहले कह चुके हैं कि उनकी सरकार में अब जगह खाली नहीं बची है. वहीं राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने अलग रुख अपनाया है.
भिवंडी में बीजेपी के 2024 कैंपेन के लिए आयोजित कैंप में बावनकुले ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के अंदर बेचैनी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले विधायकों को बरकरार रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. महायुति के साथ विधायकों की संख्या 200 से ऊपर पहुंच गई है. हम किसी को नहीं बुला रहे हैं लेकिन अगर लोग हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हमें हमेशा कार्यकर्ताओं की जरूरत है."
बावनकुले ने कहा कि महाराष्ट्र पर मोदी@9 अभियान चल रहा है. हम हर विधानसभा में 60,000 घरों और लोकसभा क्षेत्रों में 3 लाख घरों का दौरा कर रहे हैं. लोग मोदी सरकार का समर्थन कर रहे हैं. पंकजा मुंडे और उनकी बहन सांसद प्रीतम मुंडे की अनुपस्थिति पर उन्होंने कहा, "मैंने पंकजा मुंडे से बात की, उनकी छोटी बहन को चोट लगी है और इसलिए वह बैठक में नहीं आईं. उनके निर्वाचन क्षेत्र में 2024 के लिए अच्छा काम किया जा रहा है.
बता दें कि महायुति ने एक समन्वय समिति बनाई है, जिसमें बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के चार-चार सदस्य हैं. बीजेपी एमएलसी प्रसाद लाड इस ग्रुप के समन्वयक होंगे. ऐसा गठबंधन के तीन सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए किया गया है.