Advertisement

दोस्त बना रहा था Reels, लड़की ने बैक गियर में दबा दिया कार का एक्सलेटर, खाई में गिरने से मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवती की जान चली गई. दरअसल वो कार चलाते हुए अपने दोस्त से वीडियो शूट करवा रही थी. इसी दौरान उसने गलती से बैक गियर में एक्सलेटर दबा दिया जिससे कार पीछे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए खाई में गिर गई और महिला की मौत हो गई. राहतकर्मियों को वहां तक पहुंचने में एक घंटे का समय लग गया.

रिवर्स गियर की वजह से खाई में गिरी युवती की कार रिवर्स गियर की वजह से खाई में गिरी युवती की कार
इसरार अहमद
  • छत्रपति संभाजीनगर,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है. वीडियो बनाने के चक्कर में कार चला रही युवती ने अचानक से रिवर्स गियर में एक्सलेटर दबा दिया जिससे कार खाई में गिर गई और उसकी जान चली गई. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 23 साल की एक लड़की ने गलती से रिवर्स गियर में एक्सलेटर दबा दिया जिससे कार पीछे क्रैश बैरियर को तोड़कर नीचे खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक श्वेता सुरवासे सूलिभंजन स्थित दत्त मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी. दर्शन के बाद सूलिभंजन क्षेत्र की खूबसूरत वादियों को निहारते हुए उसकी रील बनाने की इच्छा हुई. 

इस बीच श्वेता ने सूरज से कार चलाते समय रील बनाने को कहा, श्वेता जब कार आगे ले रही थी, तब सूरज ने श्वेता की रील बनाई, मगर कार पीछे करते हुए रिवर्स गियर दबा देने की वजह से कार तेज रफ्तार से क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर पड़ी, काफी ऊंचाई से कार गिरने के बाद चकनाचूर हो गई और श्वेता गंभीर रुप से घायल होकर कार में फंसी रही.

कार के नीचे घाटी में गिरने के बाद बचावकर्मियों को वहां तक पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

खुटाबाद पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि घटना दोपहर में सुलीभंजन इलाके में हुई और लड़की की पहचान श्वेता सुरवासे के रूप में हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक युवती कार चलाते हुए अपना वीडियो शूट करवा रही थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement