Advertisement

ठाणे में पानी की पाइपलाइन के पास मिली कैब ड्राइवर की लाश, हत्या के आरोप में महिला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में एक कैब ड्राइवर की लाश पानी की पाइपलाइन के पास मिलने के बाद सनसनी मच गई. मृतक के भाई ने कुछ समय पहले ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब कैब चालक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 20 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पुलिस इसे निजी रंजिश की वजह से हत्या मान रही है.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक कैब चालक की हत्या के आरोप में 20 साल की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, मृतक अक़रम इकबाल कुरैशी (22) मुंबई के जोगेश्वरी इलाके का रहने वाला था और 17 जनवरी को अपनी कैब लेकर घर से निकला था.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद वो लापता हो गया. अगले दिन उसकी लाश तंसा-वैतरणा जल पाइपलाइन के पास मिली. पुलिस ने बताया कि कुरैशी की हत्या सिर पर भारी वस्तु से वार कर की गई थी.

Advertisement

गुमशुदगी की रिपोर्ट से हत्या की गुत्थी सुलझी

अक़रम कुरैशी के लापता होने के बाद उनके भाई ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर उन्होंने बुधवार को एक 20 साल की महिला को गिरफ्तार किया.

हत्या के पीछे लूट या रंजिश?

भिवंडी पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दादासो एडक ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह वारदात लूटपाट के इरादे से की गई थी या फिर कोई पुरानी रंजिश थी.

पुलिस इस मामले में यह भी जांच कर रही है कि क्या महिला अकेली इस अपराध में शामिल थी या फिर उसके साथ और भी लोग थे. फिलहाल पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश कर रही है.

Advertisement

पुलिस पकड़ी गई हत्या की आरोपी महिला से कड़ाई से पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या के पीछे के मकसद को उजागर करने के लिए सभी एंगल्स से जांच कर रही है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement