Advertisement

Mumbai: बुजुर्ग महिला की हत्या कर भागने की फिराक में था नौकर, GRP ने बिहार जाने वाली ट्रेन से पकड़ा

मुंबई में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर बिहार भाग रहे घरेलू नौकर को जीआरपी ने भुसावल से गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि एक दिन पहले ही उसे काम पर रखा गया था. उसने महिला की हत्या कर कुछ कीमती गहना चुरा लिया था और मुंबई से बाहर भागने की फिराक में था. इसी दौरान उसे पकड़ लिया गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
देव अमीश कोटक
  • मुंबई,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

मुंबई पुलिस ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या के आरोप में 19 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई छोड़कर भागने के प्रयास में था. बताया जाता है कि आरोपी मृतक महिला के घर पर हाउस हेल्प का काम करता था. आरोपी की पहचान कन्हैया कुमार पंडित के रूप में की गई है. वह बिहार के दरभंगा का रहना वाला है. उसने ताहनी हाइट्स की 20वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में 11 मार्च को काम पकड़ा था और 12 मार्च को उस घर में महिला की हत्या हो गई. 

Advertisement

बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद मालाबार हिल पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. महिला की हत्या मामले में कन्हैया मुख्य संदिग्ध था. क्योंकि घटना के बाद से ही वह गायब था. इसके साथ ही हीरे और सोने की दो चूड़ियां भी गायब थी. जिसकी कीमत तीन लाख बताई गई है. घटना के कुछ घंटे के बाद ही कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से गहने भी बरामद हुए. मृत महिला की पहचान ज्योति शाह के रूप में की गई है. 

हत्या के बाद से गायब था नौकर 
ज्योति शाह के पति मुकेश की एक फाइव स्टार होटल में ज्वैलरी की दुकान है. घटना वाले दिन दोपहर बाद से ही पति ज्योति शाह को फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दूसरी तरफ से उसे कोई जवाब नहीं मिला. उसी वक्त उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई. इसके बाद वह शाम में घर लौटा और दरवाजा खटखटाया. लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. जब वह घर के अंदर गया तो उसकी पत्नी बेड पर बेसुध पड़ी हुई थी. वह तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

कन्हैया की तलाश में लगाई गई 15 खोजी टीम
मामले को लेकर जोन 2 डीसीपी संजय लाटकर का कहना है कि जब मालाबार हिल थाना की पुलिस वहां पहुंची तो बुजुर्ग महिला को मृत पाया. महिला के शरीर पर गला घोंटने के निशान पाए गए. हत्या की घटना के बाद से ही घर का हाउस हेल्प कन्हैया गायब था. क्योंकि एक वही अकेला था, जो बुजुर्ग महिला के साथ रह रहा था. इसके बाद 15 खोजी टीम को अलग-अलग जगहों पर आरोपी की खोज में भेजा गया. 

दरभंगा का रहने वाला है कन्हैया
खोजी टीम को अलग-अलग बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नाते, रिश्तेदार और उसके दोस्तों के संभावित ठिकानों पर कन्हैया की तलाशी के लिए लगा दिया गया. हर जगह उसके जान-पहचान वालों से पूछताछ की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. साथ ही कन्हैया का फोन भी ऑफ आ रहा था. चूंकि, कन्हैया का बिल्डिंग से बाहर जाते हुए सीसीटीवी फुटेज मिला था और वह बिहार के दरभंगा का रहने वाला था. इसलिए बिहार के दरभंगा जाने वाली ट्रेनों में तलाशी के लिए जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया था. 

बिहार भागने के दौरान जीआरपी ने पकड़ा
बाद में जीआरपी ने कन्हैया को बिहार जाने के दौरान भूसावल से गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, वह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से ट्रेन लेकर बिहार के दरभंगा जा रहा था. फिलहाल उस पर मामला दर्ज कर पुलिस ने रिमांड पर रखा हुआ है. उस पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement