Advertisement

बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची महिला टैटू आर्टिस्ट... दूसरे दिन कमरे में इस हालत में मिली

असम (Assam) की रहने वाली महिला टैटू आर्टिस्ट (Woman tattooist) का महाराष्ट्र के अकोला में कत्ल कर दिया गया. पुलिस को संदेह है कि टैटू आर्टिस्ट की हत्या उसके बॉयफ्रेंड (boyfriend) ने की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला टैटू आर्टिस्ट. (Representational image, Source: Meta AI) महिला टैटू आर्टिस्ट. (Representational image, Source: Meta AI)
aajtak.in
  • अकोला,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

असम की रहने वाली 26 वर्षीय महिला टैटू आर्टिस्ट (Woman tattooist) महाराष्ट्र के अकोला पहुंची थी. वह मुंबई में सेटल होने की तैयारी कर रही थी. वह अकोला में अपने बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची थी, जहां मृत पाई गई. उसके सिर में कई चोटों के निशान मिले हैं. पुलिस को संदेह है कि टैटू आर्टिस्ट की हत्या उसके बॉयफ्रेंड ने की है, जो उसे सोशल मीडिया पर मिला था. पुलिस ने कहा कि महिला टैटू आर्टिस्ट का बॉयफ्रेंड फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, मुर्तिजापुर सिटी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि शांतिक्रिया कश्यप उर्फ ​​कोयल नाम की टैटू आर्टिस्ट असम की रहने वाली थी. वह 24 जुलाई को प्रतीक नगर इलाके में एक घर में मृत मिली. उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार किए गए थे. उसके साथ उसका प्रेमी 30 वर्षीय कुणाल उर्फ ​​सनी श्रृंगारे रहता था. श्रृंगारे मुख्य संदिग्ध है और वह फरार है.

यह भी पढ़ें: सऊदी अरब में बैठे पति ने रची हत्या की साजिश, मेरठ में पत्नी पर कराया जानलेवा हमला

असम की रहने वाली शांतिप्रिया छह साल से अपनी मां के साथ रह रही थी. टैटू आर्टिस्ट थी. कुछ महीनों से वह मुंबई में काम कर रही थी. अब तक की जांच में पता चला है कि कश्यप और श्रृंगारे सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बने थे. 

युवक ने शांतिप्रिया को मुर्तिजापुर शहर बुलाया था. लड़की 21 जुलाई को पहुंची और श्रृंगारे के साथ उसके घर पर रहने लगी. श्रृंगारे एक स्थानीय बार में वेटर था. वह अकेला रह रहा था.

Advertisement

श्रृंगारे नशे का आदी था. 23 जुलाई की रात श्रृंगारे और टैटू आर्टिस्ट शांतिप्रिया के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इस दौरान श्रृंगारे ने गुस्से में लड़की के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. अगली सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर श्रृंगारे की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी दी.

पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा, वहां लड़की मृत अवस्था में मिली. हत्या के बाद श्रृंगारे फरार है. उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement