Advertisement

पत्नी किसी और से करने वाली थी शादी... पति ने सोते समय कुल्हाड़ी से 21 वार कर उतारा मौत के घाट

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर किसी और से शादी करना चाहती थी. वह मुझे छोड़कर जाने वाली थी. काफी समझाया, लेकिन नहीं मानी. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी.

पति ने कुल्हाड़ी से कर दी पत्नी की हत्या. (Representational image) पति ने कुल्हाड़ी से कर दी पत्नी की हत्या. (Representational image)
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 28 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

महाराष्ट्र के अमरावती (Amravati) में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. पत्नी पति को छोड़कर दूसरे के साथ घर बसाना चाहती थी. इसी बात को लेकर उसका पति विरोध कर रहा था. जब पत्नी नहीं मानी तो पति ने घर में सोते समय कुल्हाड़ी से 21 वार किए. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के अमरावती जिले के तलेगांव दशासर के कामनापुरा घुसली गांव की है. पुलिस ने बताया कि शादीशुदा महिला का एक युवक के साथ अफेयर चल रहा था. महिला उससे शादी करना चाहती थी. महिला का पति पैरालायसिस अटैक के बाद दिव्यांग हो गया था.

यह भी पढ़ें: गांव में बनाईं रील, 40 हजार फॉलोअर और अफेयर... 5 बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, कहा- पति से तंग आ चुकी थी

महिला के पति को जब पता चला कि पत्नी छोड़कर जाने वाली है तो उसने समझाया कि अब आधी उम्र में छोड़ जाएगी तो बुढ़ापे में सहारा कौन बनेगा, लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी. इस मामले को लेकर दोनों में काफी विवाद होता रहता था. महिला ने तय कर लिया कि कल छोड़कर चली जाएगी, इसी को लेकर उसका पति बेहद गुस्से में आ गया.

Advertisement

27 जून की रात महिला घर में सो रही थी, उसी वक्त उसका दिव्यांग पति वहां पहुंचा और पत्नी के चेहरे, गले व छाती पर कुल्हाड़ी से 21 वार किए. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पति पत्नी की लाश के पास सुबह तक बैठा रहा. सुबह जब घटना के बारे में जैसे ही खबर फैली तो लोगों ने पुलिस को खबर दे दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की. पूछताछ करने पर आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली. यह जानकारी तलेगांव दशासर के थानेदार राम धौंडगे ने दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement