
महाराष्ट्र सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री जयकुमार गोरे पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला को पुलिस ने जबरन वसूली (एक्सटॉर्शन) के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है. एक अधिकारी ने बताया कि महिला को सातारा से गिरफ्तार किया गया है.
3 करोड़ की मांग, 1 करोड़ लेते हुए पकड़ी गई महिला
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला जयकुमार गोरे से 3 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी ताकि वह उन पर लगे सभी आरोपों को खत्म कर दे. पुलिस ने जाल बिछाकर उसे 1 करोड़ रुपये लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, महिला से पूछताछ जारी है. पुलिस ने उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में घर में घुसकर 60 साल की बुजुर्ग का मर्डर, जेवरात लूट ले गए हत्यारे
मंत्री जयकुमार गोरे पर पहले भी लगे थे आरोप
महाराष्ट्र के सातारा जिले की मान विधानसभा सीट से जयकुमार गोरे विधायक हैं, वे पहले भी विवादों में रह चुके हैं. उनके खिलाफ वर्ष 2017 में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, 2019 में कोर्ट ने उन्हें आरोपों से बरी कर दिया और आदेश दिया कि केस से जुड़ा जब्त किया गया सारा सामग्री नष्ट कर दी जाए.
विपक्ष का मंत्री के इस्तीफे की मांग, गोरे का पलटवार
इस मामले को लेकर विपक्षी दलों ने गोरे के इस्तीफे की मांग की थी. खासकर, शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राऊत और एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार ने इस मामले को जोर-शोर से उठाया. हालांकि, मंत्री जयकुमार गोरे ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया.
उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष पुराने और खत्म हो चुके मामले को दोबारा उठाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. इसी के चलते गोरे ने विधानसभा में संजय राऊत और रोहित पवार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव (ब्रीच ऑफ प्रिविलेज मोशन) दायर कर दिया है.
पत्रकार तुषार खरात पर भी उगाही का आरोप
इस मामले में एक और दिलचस्प मोड़ तब आया जब स्थानीय न्यूज चैनल के पत्रकार तुषार खरात को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. खरात, जो 'लय भारी' नामक यूट्यूब चैनल के संपादक हैं, उनपर जयकुमार गोरे के एक सहयोगी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इसके अलावा, पुलिस ने उन पर मंत्री जयकुमार गोरे से 5 करोड़ रुपये की उगाही की कोशिश का भी मामला दर्ज किया. उन्हें इस महीने की शुरुआत में मुंबई से गिरफ्तार किया गया था.