Advertisement

छेड़छाड़ के आरोप में महिलाओं ने ड्राइविंग स्कूल के संचालक पीटा और पहनाई जूतों की माला, Video Viral

बुलढाणा जिले में कुछ महिलाओं द्वारा ड्राइविंग स्कूल के संचालक को पीटे जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. महिला का कहना है कि आरोपी ज्ञानेश्वर कुकड़े उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था. उसे कई बार समझाया भी गया था पर वह नहीं माना.

ड्राइविंग स्कूल के संचालक को महिलाओं ने पीटा ड्राइविंग स्कूल के संचालक को महिलाओं ने पीटा
ज़का खान
  • बुलढाना,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ महिलाएं ड्राइविंग स्कूल के संचाकल को पीट रही हैं. यह वीडियो 3 फरवरी का बताया जा रहा है. गुरुदेव मोटर्स ड्राइविंग स्कूल के संचालक ने ड्राइविंग सीखने आई महिला के साथ अभद्रता की जिसके बाद उसकी पिटाई की गई. 

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला ने पहले आरोपी ज्ञानेश्वर कुकड़े डांट डपट की थी पर वह नहीं माना और महिला के whatsapp नंबर पर भी मैसेज भेजने लगा. 3 फरवरी को महिला ड्राइविंग स्कूल के सामने से गुजर रही थी. उसी दौरान ज्ञानेश्वर कुकड़े उसके पीछे चलने लगा. जब महिला को यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उसने अन्य महिलाओं  के साथ मिलकर जूते, चप्पलों से पीटने लगी. 

Advertisement

ड्राइविंग स्कूल के संचालक को महिलाओं ने पीटा

वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ड्राइविंग स्कूल के संचालक ज्ञानेश्वर कुकड़े को पीट रही हैं और उसे जूते, चप्पलों की माला पहना रही हैं. आरोपी ने खुद को बचाने की कोशिश की लेकर महिलाओं ने उसकी जमकर धुनाई की. 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. इस मामले पर थानेदार हेमंत ठाकरे ने बताया की ड्राइविंग स्कूल संचालक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement