Advertisement

मुंबई हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर शाह ने एक्सीडेंट के वक्त क्या शराब पी रखी थी? आ गई फॉरेंसिक रिपोर्ट

वर्ली हिट एंड रन मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी मिहिर के ब्लड और यूरिन सैंपल की फॉरेंसिक रिपोर्ट में नेगेटिव आई है. पुलिस ने बताया था कि आरोपी घटना के वक्त नशे में था.

सामने आई आरोपी मिहिर शाह की फॉरेंसिक रिपोर्ट. (फाइल फोटो) सामने आई आरोपी मिहिर शाह की फॉरेंसिक रिपोर्ट. (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

मुंबई पुलिस को वर्ली हिट एंड रन के आरोपी मिहिर शाह की फॉरेंसिक रिपोर्ट मिल गई है. मिहिर की ये रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आरोपी मिहिर शाह ने घटना के वक्त शराब नहीं पी रखी थी.

वर्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी मिहिर शाह को घटना के 58 घंटे बाद विरार फाटा से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के वक्त तक काफी लंबा वक्त हो चुका था, जिसकी वजह से आरोपी की गिरफ्तारी से पहले उसके शरीर से शराब निकल चुकी थी. हालांकि, गिरफ्तारी के बाद जांच अधिकारियों के निर्देशानुसार, आरोपी की मेडिकल जांच कराई थी. जांच के लिए मिहिर शाह के खून और पेशाब के सैंपल जांच के लिए फॉरेंसिक लैब (FSL) भेजे गए थे. 

Advertisement

पुलिस को रिपोर्ट से लगा झटका!

वहीं, फॉरेंसिक रिपोर्ट से पुलिस को बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट में आरोपी मिहिर के शरीर में शराब न पाया जाने के कारण अब पुलिस को परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर ये मामला अदालत में पेश करना होगा.

फॉरेंसिक जांच के अनुसार, आरोपी मिहिर की शराब की रिपोर्ट पॉजिटिव आती तो पुलिस के लिए ये मामला आसान हो जाता, लेकिन अब रिपोर्ट के नेगेटिव आने के कारण पुलिस के लिए कोर्ट में मामले के साबित करने का चैलेंज है.  

7 जुलाई को हुई थी घटना

ये दुर्घटना 7 जुलाई को हुई थी, जब एक BMW कार ने स्कूटर पर सवार दो लोगों को 'एनी बेसेंट रोड वर्ली' में टक्कर मारी थी. जिसमें महिला स्कूटर के साथ 1.5 किलोमीटर तक घिसटते हुए गई थी और इस दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृत महिला का नाम कावेरी नाखवा था. जिस समय कार ने स्कूटर को टक्कर मारी उस समय कावेरी के साथ उनके पति प्रदीप भी थे. जो इस सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार कथित तौर पर जैसे ही घटना हुई मिहिर के पिता के कहने पर राजर्षि बिदावत, सीट बदलकर ड्राइवर की सीट पर आ गया.

इस घटना के बाद मिहिर शाह ने पुलिस से बचने के लिए अपनी दाढ़ी को कटवा लिया और पूरी तरह से भेष बदलकर पुलिस की निगाहों को चकमा देने का प्रयास करने लगा. इन तमाम कारनामों के बावजूद भी वो पुलिस की निगाहों से बच नहीं पाया और 9 जुलाई को पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. मिहिर को पुलिस ने विरार के एक रिजॉर्ट से अरेस्ट किया गया था. पुलिस के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ था उस समय मिहिर शराब के नशे में था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement