Advertisement

पुणे: पहलवान विक्रम पारखी की जिम में दिल का दौरा पड़ने से मौत, 12 दिसंबर को होने वाली थी शादी

Vikram Parkhi Death: कुमार महाराष्ट्र केसरी पहलवान विक्रम पारखी की जिम में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर भारत का मान बढ़ाया था. उनकी मौत ने खेल जगत और परिवार को गहरा आघात दिया है. विक्रम पारखी को युवा पहलवानों के लिए प्रेरणा और कुश्ती के क्षेत्र में एक आदर्श माना जाता था.

पहलवान विक्रम पारखी (फाइल-फोटो) पहलवान विक्रम पारखी (फाइल-फोटो)
श्रीकृष्ण पांचाल
  • पुणे,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे से हैरान कर दने वाला मामला सामने आया है. जहां दिल का दौरा पड़ने से एक केसरी पहलवान की मौत हो गई. मृतक की पहचान विक्रम शिवाजीराव पारखी (30) के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त वो जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे. 12 दिसंबर  को उनकी शादी होने वाली थी. इस घटना के बाद से परिवार और खेल जगत में शोक की लहर है. 

Advertisement

मूल रूप से मुलशी तालुका के मानगांव निवासी विक्रम पारखी ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से कुश्ती के क्षेत्र में बड़ा नाम कमाया. उन्होंने 2014 में कुमार महाराष्ट्र केसरी खिताब जीतकर सम्मान की गदा अर्जित की थी. झारखंड के रांची में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाले विक्रम ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

हार्ट अटैक से पहलवान की मौत 

विक्रम पारखी को युवा पहलवानों के लिए प्रेरणा और कुश्ती के क्षेत्र में एक आदर्श माना जाता था. उन्होंने पुरुष केसरी प्रतियोगिता जीतकर अपने गांव और मुलशी तालुका का नाम रोशन किया. हिंदकेसरी पहलवान अमोल बुचड़े उनके गुरु थे. उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. 

जिम में एक्सरसाइज दौरान पड़ा दिल का दौरा

विक्रम के पिता शिवाजीराव पारखी भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैनिक हैं, जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था. उनके परिवार में माता-पिता, एक विवाहित भाई और बहन हैं. विक्रम की अचानक मौत ने पूरे तालुका और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ा दी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement