Advertisement

डांस करते हुए जमीन पर गिरा 19 साल का युवक, हो गई मौत, Video

रिश्तेदार की शादी में आया युवक डांस करते-करते जमीन पर नीचे गिरा और बेहोश हो गया. उसे तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि 19 साल का युवक डांस करते-करते गिरा और फिर उठा ही नहीं.

डांस करते हुए गई 19 साल के युवक की जान (फोटो- video grab). डांस करते हुए गई 19 साल के युवक की जान (फोटो- video grab).
aajtak.in
  • नांदेड,
  • 26 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

जिम में एक्सरसाइज करते हुए, डांस करते हुए, खाना खाते हुए अचानक से मौत होने के कई मामले सामने आए हैं. घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं. ऐसे ही एक मामले में महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के रहने वाले युवक की तेलंगाना में मौत हो गई.

घटना का वीडियो भी सामने आया है. रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गया युवक डीजे पर बज रहे गाने पर डांस कर रहा था. इसी दौरान वह मुंह के बल नीचे गिरा फिर उठा ही नहीं. रिश्तेदार उसे जगाने का प्रयास करते रहे, लेकिन युवक के शरीर में हलचल तक नहीं हुई. इस घटना से परिवार और रिश्तेदार गम में हैं. 

Advertisement

देखें वीडियो...

 

फिल्म के गाने पर कर रहा था डांस, गिरा और हो गई मौत

बताया गया कि, नांदेड जिले के किनवट तहसील के शिवनी का रहने वाला मुत्तन्ना जमगेवाड़ तेलंगाना के पारडी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आया हुआ था. शनिवार देर रात शादी में तेलुगु फिल्म के गाने पर मुत्तन्ना डांस कर रहा था. 

घटना का जो वीडियो सामने आया है कि उसमे युवक डांस करता नजर आ रहा है. डांस करते-करते अचानक से वह रुकता है और सामने की ओर मुंह के बल जा गिरता है. वीडियो बनाने वालों को शुरुआत में यह लगता है कि युवक डांस का कोई मूव कर रहा है.

मगर, जब कुछ सेकेंड तक वह खड़ा नहीं होता तो एक व्यक्ति उसके पास जाता है और उसे उठाने का प्रयास करता है. बेहोश मुत्तन्ना को तुरंत ही नजदीकी अस्पताल ले जाया जाता है. जहां जांच करने के बाद डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं. घटना के बाद से रिश्तेदार और परिवार के लोग दुख में हैं. 

Advertisement

(रिपोर्ट : कुवरचंद मंडले)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement