Advertisement

महाराष्ट्रः पालघर में गरबा के दौरान युवक की मौत, बेटे का शव देख पिता ने भी तोड़ा दम

महाराष्ट्र के पालघर में गरबा में नाचते-नाचते 35 साल के एक युवक की मौत के बाद उसके पिता ने भी सदमे में आकर दम तोड़ दिया. दरअसल, पालघर के विरार में एक गरबा कार्यक्रम में मनीष नरपजी सोनिग्रा की डांस करते वक्त गिर पड़े थे.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पालघर,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर में गरबा में नाचते-नाचते 35 साल के एक युवक की मौत के बाद उसके पिता ने भी सदमे में आकर दम तोड़ दिया. दरअसल, पालघर के विरार में एक गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान मनीष नरपजी सोनिग्रा डांस करते वक्त गिर पड़े थे. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया. जब ये खबर मनीष के पिता ने सुनी, तो उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

विरार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मनीष नरपजी सोनिग्रा शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को विरार के ग्लोबल सिटी परिसर में एक गरबा कार्यक्रम में नाचते हुए गिर पड़े थे. उन्हें आनन-फानन में उनके पिता नरपजी सोनिग्रा (66) अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

पुलिस के मुताबिक जब बेटे की मौत की जानकारी पिता को हुई तो नरपजी सोनिग्रा भी गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. 

 

एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिता और बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.

 


गुजरात में भी गरबा खेलते वक्त गई थी युवक की जान

गुजरात के आणंद जिले में गरबा खेलते हुए 21 साल के युवक वीरेंद्र सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. ये घटना आणंद के तारापुर की शिव शक्ति सोसायटी में हुई है. शिव शक्ति सोसायटी में नवरात्रि के अवसर पर 9 दिन तक सोसाइटी में गरबा का आयोजन होता है. 30 सितंबर को 21 साल के वीरेंद्र सिंह राजपूत गरबा खेल रहा था. इस दौरान उसके दोस्त वीडियो बना रहे थे. तभी अचानक से वीरेंद्र गिर पड़ा. उसे आनन फानन में सोसायटी के लोग अस्पताल लेकर भागे. लेकिन वीरेंद्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. डॉक्टर ने बताया युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है. 

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement