Advertisement

गुटखा चबाते-चबाते हाई टेंशन तार पर फेंकी पीक, करंट से मौत

रमजानपुरा पुलिस स्टेशन के मुताबिक यह घटना रविवार की है. जब मोहम्मद यासिन नाम का एक 21 साल का युवक अपने भाई को देखने गया. यहां खिड़की से देखते हुए यासिन गुटखा चबा रहा था. अचानक उसने पीक नीचे फेंकी और वो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया.

करंट लगने से हुई युवक की मौत करंट लगने से हुई युवक की मौत
प्रियंका झा
  • मालेगांव,
  • 13 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

महाराष्ट्र के मालेगांव में एक अजीब हादसा हुआ. जहां एक लड़के ने पहली मंजिल से पीक फेंकी. पीक हाई टेंशन तार पर गई. इससे लड़के को जबरदस्त बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई.

रमजानपुरा पुलिस स्टेशन के मुताबिक यह घटना रविवार की है. जब मोहम्मद यासिन नाम का एक 21 साल का युवक अपने भाई को देखने गया. यहां खिड़की से देखते हुए यासिन गुटखा चबा रहा था. अचानक उसने पीक नीचे फेंकी और वो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक युवक को आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement