बीती रात मुम्बई के बांद्रा पश्चिम इलाके में एक तीन मंज़िला इमारत गिरने से अफरातफरी मच गई. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 22 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोग बिहार के मजदूर थे. हादसा रात के करीब सवा 12 बजे हुआ. ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि पहली मंजिल पर मौजूद 6 लोग घायल हो गए और दूसरी मंजिल पर कुल 17 लोग थे जिनमें 1 शख्स की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच से लगता है कि उस बिल्डिंग के पास एक झोपड़पट्टी को मंगलवार को गिराया गया था. हो सकता है इस वजह से इस बिल्डिंग का सपोर्ट ढीला पड़ा हो और ये हादसा हुआ है.
One person died and 16 people admitted with minor injuries after a building structure collapsed at Shastri Nagar, Bandra West. Rescue operation underway. Watch this video to know more.