प्रवर्तन निदेशालय ने बीएमसी खिचड़ी घोटाला मामले में शिवसेना यूबीटी के युवा नेता और आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण को गिरफ्तार कर लिया है. एजेंसी ने बुधवार को खिचड़ी घोटाला मामले में शिवसेना नेता के घर और बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी के घर सहित आठ जगहों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया है.