तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा ने महाराष्ट्र जाकर एक बयान दिया है. टी राजा ने कहा कि औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र से उखड़ कर ही रहेगी. छावा मूवी के आने के बाद हम दुखी है कि कैसे औरंगजेब ने दर्द दिया था हमारे संभाजी महाराज को. वो संभाजी महाराज से इस्लाम कबूल करवाना चाहता था. देखिए टी राजा का पूरा बयान.