महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. एनसीपी नेता अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है. उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है. अजित समेत एनसीपी के 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. अजित गुट ने 40 विधायकों का समर्थन होने का दावा किया है. अजित महाराष्ट्र विधानसभा में नेता विपक्ष के पद पर थे. इस पर संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.