महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर पवार परिवार चर्चा में है. अजित पवार और शरद पवार के बीच मुलाकातों का दौर जारी है. हालांकि अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया था, लेकिन नए साल पर उनके साथ आने की प्रार्थना हो रही है. अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने इच्छा जताई है कि नए साल में पारिवारिक विवाद खत्म हो जाए.