बिल्डिंग मुंबई के बेहद पॉश पॉली हिल इलाके में आलिया भट्ट का घर है. बीएमसी की टीम यहां पहुंचकर सैनेटाइज कर रही है. आलिया 8 दिसंबर को हुई करण जौहर की पार्टी में गई थीं. वैसे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. लेकिन जब आलिया नेगेटिव आ चुकी हैं तो फिर उनकी बिल्डिग को क्यों सैनेटाइज किया जा रहा है? दरअसल आलिया दिल्ली में रणबीर कपूर के साथ 15 दिसंबर को अपनी फिल्म का प्रमोशन करने गई थीं. बीएमसी के मुताबिक कोरोना कानून के हिसाब से आलिया को मुंबई से दिल्ली नहीं जाना चाहिए था और घर में आइसोलेट होना चाहिए था. आलिया के ऊपर पेंडेमिक एक्ट के तहत कार्यवाही हो सकती है. देखें ये रिपोर्ट.
Alia Bhatt's house in Mumbai was sanitized by the BMC team. Alia went to Karan Johar's party on 8 December, after which many celebs were reported corona positive. However, Alia's report came negative. But still, her building was sanitized because she went to Delhi to promote her film with Ranbir Kapoor on 15 December. Watch this report.