तो क्या सचिन वाजे ही है एंटीलिया केस का मास्टरमाइंड? एनआईए को मिले तमाम सबूत तो इसी तरफ इशारा कर रहे हैं. एनआईए को जांच में तीन चिट्ठियां मिली हैं, जो बहुत गहरे राज की तरफ इशारा कर रही हैं. इस बीच खबर आ रही है कि एंटीलिया मामले में 7 पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है. CIU के 5 अफसरों के भी बयान दर्ज किए गए हैं. API रियाजुद्दीन काजी से भी NIA ने पूछताछ की है. वहीं NIA ने मुंबई पुलिस मुख्यालय में भी छापा मारा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The NIA which is probing the case related to the recovery of an SUV with explosives near Antilia has searched the Crime Intelligence Unit's (CIU) office. It is also questioning a police official attached to the CIU, he said. Watch the video for more information.