महाराष्ट्र में एंटिलिया केस में सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद रोजाना नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इस मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिल्ली आकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. देशमुख ने पहली बार मनसुख की मौत को हत्या माना और जांच में सहयोग देने की बात कही है. उधर विधानसभा में उद्धव सरकार की किरकिरी करने वाली BJP अब और आक्रामक हो रही है. पार्टी के नेता नारायण राणे ने तो राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग वाली चिट्ठी गृह मंत्री अमित शाह को लिख दी है. देखें वीडियो.
Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh met NCP chief Sharad Pawar in Delhi. Deshmukh considered Mansukh's death as murder for the first time and said to cooperate in the investigation. On the other hand, the BJP, which has criticized the Uddhav government in the Assembly demanded the central government for President's rule in the state. Watch the video.