महाराष्ट्र के भंडारा में स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुए एक बड़े विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दुख व्यक्त किया है. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट के दौरान पत्थर उड़ते हुए दिखाई दिए और लोग भागने लगे. यह घटना भंडारा की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हुई, जो भारत की प्रमुख रक्षा उत्पादन इकाइयों में से एक है.