महाराष्ट्र की राजनीति बीते कुछ दिनों से गरमाई हुई है. शिव सेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच आज तक संवाददाता पंकज खेळकर ने बीजेपी के विधायक आशीष शेलार से विशेष बातचीत की है. विधायक आशीष का मानना है कि सत्ता में जो है उसे विनम्र होना चाहिए. सत्ता में रहने वालों से संयम और मर्यादा की अपेक्षा रहती है. राणे-उद्धव विवाद को खत्म करने की जरूरत है. सत्ता में रह कर भी असहिष्णुता का परिचय शिवसेना के मुख्यमंत्री और मंत्री दे रहे हैं. देखें वीडियो.